30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart Health ATM in Meerut : मेरठ में स्मार्ट हेल्थ एटीएम से होगी डेंगू मलेरिया और कोरोना सहित 30 जांचें

Smart Health ATM in Meerut महानगर में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत दस जगहों पर स्मार्ट हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इन हेल्थ एटीएम में लोगों को डेंगू मलेरिया के अलावा अन्य 30 जांचों की सुविधा निशुल्क मिलेगी। वहीं कुछ जांचों के लिए मात्र कुछ रुपये ही खर्च करने होंगे। इन हेल्थ एटीएम को नगर निगम मेरठ द्वारा स्थापित करवाया जाएगा। इसकी मुहिम शुरू कर दी है। स्मार्ट हेल्थ एटीएम को स्थापित करने के लिए जगह चिहिंत करने का काम शुरू कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 06, 2022

Smart Health ATM in Meerut : मेरठ में स्मार्ट हेल्थ एटीएम से होगी डेंगू मलेरिया और कोरोना सहित 30 जांचें

Smart Health ATM in Meerut : मेरठ में स्मार्ट हेल्थ एटीएम से होगी डेंगू मलेरिया और कोरोना सहित 30 जांचें

Smart Health ATM in Meerut नगर निगम अब जल्द ही महानगर में दस स्थानों पर स्मार्ट हेल्थ एटीएम की स्थापना करेगा। इसके लिए जगह का चिन्हीकरण किया जा रहा है। हेल्थ एटीएम राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्थापित किए जाएंगे। इन स्मार्ट हेल्थ एटीएम में डेंगू मलेरिया के अलावा अन्य जरूरी 30 प्रकार की जांचे हो सकेंगी। वहीं इनमें कुछ जांच निशुल्क होगी और कुछ के लिए शुल्क लिया जाएगा। हालांकि ये चार्ज काफी कम होगा। स्मार्ट हेल्थ एटीएम नगर निगम स्थापित करवाएगा।

मेरठ से पहले इस प्रकार के स्मार्ट हेल्थ एटीएम आगरा और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे हैं। इनका संचालन पीपीपी माडल के आधार पर किया जा रहा है। इन स्मार्ट हेल्थ एटीएम में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बेसिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दोनों महानगरो में ये स्मार्ट हेल्थ एटीएम काफी कारगर साबित हुए हैं। इसी के चलते अब मेरठ महानगर में इन स्मार्ट हेल्थ एटीएम को लगाने की मुहिम शुरू की जा रही है। मेरठ नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 गजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में मेरठ महानगर में 10 स्थानों पर ये एटीएम लगाए जांएगें। इन स्थानों का वैसे तो चयन कर लिया गया है। लेकिन इसके अलावा भी अन्य जगहों का चयन किया जा रहा है। अभी जिन स्थानों का चयन किया गया है। उनमें जिला अस्पताल के अलावा मेडिकल कालेज नगर निगम जोनल कार्यालयों, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, कचहरी को चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Sedentary lifestyle problem : मेरठ NCR में बढ़ रही सेंडेंटरी लाइफस्टाइल की समस्या, कहीं आपको तो नहीं ये परेशानी

प्रोजेक्ट अभी प्रारंभिक अवस्था में है। इसी माह काम शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि अधिकतर जांचे इस एटीएम में निशुल्क रहेंगी। हालांकि कान,आंख और दांत जैसी जांचों के 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का शुल्क रखा गया है। इसके अलावा इन हेल्थ एटीएम में समान्य शारीरिक चेकअप के साथ कार्डियक, हीमोग्लोबिन,डायबिटीज, त्वचा, रेपिड डायग्नोसिस, नाक, कान, आंख, दांत, बुखार, बीपी, प्रेग्नेंसी, ईसीजी, डेंगू, एचआईवी, थाइराइड, मलेरिया पल्स और आक्सीजन लेवल, कोलेस्ट्राल और कोरोना सहित लगभग 30 जांचे हो सकेंगी।

Story Loader