23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

petrol pump raid : तेल के खेल का शातिर खिलाड़ी निकला रिटायर्ड DIG का बेटा, STF दे रही दबिश

petrol pump raid मेरठ में पेट्रोल पंप घटतोली और मिलावटी तेल मामले में एसटीएफ मेरठ गहनता से जांच कर रही है। तेल के खेल मामले में शातिर खिलाड़ी रिटायर्ड डीआईजी का बेटा निकला है। आरोपी रिटायर्ड डीआईजी महेश मिश्रा का बेटा सुशांत है। आरोपी सुशांत मेरठ एसटीएफ द्वारा पेट्रोल पंपो पर छापा मारने के बाद से फरार हो गया है। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं पुलिस ने रिटायर्ड डीआईजी से भी पूछताछ की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 09, 2022

तेल के खेल का शातिर खिलाड़ी निकला रिटायर्ड डीआईजी का बेटा, एसटीएफ दे रही दबिश

तेल के खेल का शातिर खिलाड़ी निकला रिटायर्ड डीआईजी का बेटा, एसटीएफ दे रही दबिश

Meerut petrol pump adulteration नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर घटतोली और मिलावटी पेट्रोल—डीजल का मास्टरमाइंड रिटायर्ड डीआईजी महेश मिश्रा का बेटा है। एसटीएफ मेरठ ने इस मामले में हस्तिनापुर निवासी रिटायर्ड डीआईजी के बेटे सुशांत मिश्रा को नामजद किया है। पुलिस आरोपी सुशांत मिश्रा को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। मेरठ में पेट्रोल पंपों घटतौली और मिलावटी तेल की शिकायत पर एसटीएफ ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की थी।

जिसके बाद मामले में पेट्रोल पंपों की संलिप्तता पाए जाने के बाद आपूर्ति विभाग की ओर से चार मुकदमे दर्ज कराए गए। जिसमें पेट्रोल पंप मालिकों सहित 15 लोग आरोपी बनाए गए थे। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसटीएफ और आपूर्ति विभाग टीम ने गुरुवार को मेरठ और बागपत में तेल का खेल पकड़ा था। इस दौरान चार पेट्रोल पंपों पर मिलावटी तेल सप्लाई करने, स्टॉक से अधिक माल होने और तेल डालने वाली मशीन में मदर बोर्ड को बदलने की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें : STF raid on petrol pumps : पेट्रोल पंपों पर STF का छापा, मिलावट और घटतौली पकड़ी

एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया की रिटायर्ड डीआईजी के बेटे के पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जब से पेट्रोल पंपों पर एसटीएफ द्वारा छापेमारी की गई उसके बाद से ही डीआईजी का बेटा फरार है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप पर घटतौली के लिए चिप रिटायर्ड डीआईजी का बेटा ही उपलब्ध कराता था। उसी ने चिप को मशीन के मदरबोर्ड में इंस्टाल करवाया था।