protest in Meerut मेरठ जिले के सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। जिले की इन जानलेवा और सख्ताहाल सड़कों के खिलाफ अब सपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। सपा विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द जिले की गड़ढायुक्त सड़कों को ठीक नहीं किया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे। सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए। मेरठ में सड़कों का बुरा हाल है। आए दिन गडढायुक्त सड़कें वाहन चालकों की जान ले रही हैं।
protest in Meerut जिले की खस्ताहाल सड़कों व जानलेवा गढ्ढों के विरोध में आज गुरुवार को सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय में धरने पर बैठ गए। सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि भाजपा सरकार विकास कार्य के दावे कर रही है। लेकिन जमीनी धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बजट मिल चुका है। 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएंगी।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश और मेरठ की सड़कों का बुरा हाल है। गडढायुक्त सड़कों पर आए दिन हादसों में वाहन चालकों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के कारण पता नहीं कितने घरों के चिराग अब तक बुझ चुके हैं। विधायक अतुल प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन सड़कों को ठीक नहीं करवाया गया तो वो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।
उन्होंने कहा कि मेरठ में भाजपा के चार सांसद हैं और चार ही विधायक हैं। ये सभी जनप्रतिनिधि अपनी ही सरकार में मेरठ की सड़कों की दुर्दशा को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि पीवीएस मॉल के पास इसी गडढायुक्त सड़क के कारण नौवीं कक्षा के छात्र की जान चली गई। इस पर भी भाजपा सांसदों और विधायकों ने चुप्पी साधी हुई है। ये बहुत शर्मनाक बात है।