
मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए मतदेय स्थलों पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप
Voter ID card link with Aadhaar मेरठ में आगामी 7 अगस्त और 21 अगस्त को जिले के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप लगाकर आधार कार्ड नंबर एकत्र किए जाएंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने दी हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही दिनांक एक अगस्त से प्रारम्भ की जा रही है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के नियम 23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म -6बी में दिया जायेगा। फार्म-6बी आॅनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध रहेगा। स्वःप्रमाणन के साथ With Self-authentication सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/ऐप पर आनलाईन फार्म-6बी भर सकते हैं। इसके अलावा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्वप्रमाणीकरण के बिना With Self-authentication मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बीएलओ, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने हेतु समुचित मात्रा में फार्म-6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु अगस्त माह में दो तिथियां यथा सात अगस्त एवं 21 अगस्त दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प मेरठ सहित प्रदेश के समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है।
जहां मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैछिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
Published on:
30 Jul 2022 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
