कुदरत ने तो बस एक ही दुनिया की रचना की थी, मगर इंसानों ने धर्म, जाति और अपने स्वार्थ के आधार पर उसे कई मुल्कों में बांट दिया।
क्रांतिकारी विचार को लेकर बनाई गई फ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर लॉन्च नई दिल्ली कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाज़ा में किया गया। इसमें मालीवुड की हस्तिया भी शामिल रहीं। मेरठ से संबंध रखने वाले रजा मुराद ने बताया कि फिल्म अपने आप में एक क्रांतिकारी विचारधारा वाली है।
उन्होंने बताया 'एक विश्व, एक धर्म' की संकल्पना के आधार पर बनाई गई इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है। इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने का श्रेय राजेश कराटे 'गुरूजी' को जाता है जो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं।
टीवी शो 'सीआईडी' में दया की भूमिका निभाने दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, आर्य बब्बर, रजा मुराद, अनंत महादेवन, प्रमोद महोतो, नीलू कोहली, संजय स्वराज, गुरदीप कोहली, रोहित चौधरी, भुवनेश माम, जश्न कोहली, बुशरा शेख, हिमानी साहनी, अलिज़ा सहगल जैसे कलाकारों ने फ़िल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म से जुड़े तमाम कलाकारों ने एक अनूठे और विचारोत्तक विषय पर बनी फ़िल्म में काम करने को लेकर ख़ुशी जताई और कहा कि उन्हें इस फ़िल्म की रिलीज़ का बेताबी से इंतज़ार है। बता दें फ़िल्म 26 मई, 2012 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
दयानंद शेट्टी ने बताया कि फ़िल्म के रोचक और अनूठे विषय के चलते उन्होंने इस फ़िल्म में काम करने के लिए फ़ौरन हामी भरी है। सीमाओं को मिटाने की वकालत करते हुए फ़िल्म पूरे विश्व के कल्याण का संदेश देती है। फ़िल्म में उनकी भूमिका साइंटिस्ट डॉ. रे की है।
'द क्रिएटर - सृजनहार' के लेखक-निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने इस मौके पर कहा कि "द क्रिएटर-सृजनहार' में पेश किए विचार बड़े क्रांतिकारी किस्म हैं। जिससे पूरी दुनिया में आमूलचूल बदलाव लाने की क्षमता है।
हमारे यहां तमाम तरह की फ़िल्में तो बनती हैं। लेकिन इतने बड़े स्तर पर इंसानियत की पैरवी करने वाली फ़िल्में कभी-कभार ही बनती हैं। हमें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं है सरहदों के बिना भी ये दुनिया बड़ी ख़ूबसूरत लग सकती है।"