
मेरठ। 18 नवंबर 2007 जयपुर में पाकिस्तान के साथ दिन-रात के मैच में प्रवीण कुमार ने जब अपने इंटरनेशनल कॅरियर का पहला आेवर डाला था, तो आेपनर सलमान बट्ट आैर इमरान नाजिर को बीट करने के बाद सुनील गावस्कर , रवि शास्त्री, वसीम अकरम जैसे कमेंटेटरों ने कहा था कि भारत को शानदार स्विंग गेंदबाज मिला है, जो देश के लिए लंबे समय तक बाॅलिंग कर सकता है। इसके बाद प्रवीण कुमार उर्फ पीके ने अपनी स्विंग बाॅलिंग से दुनिया के बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया। कोहनी की चोट के बाद प्रवीण टीम इंडिया से एक बार क्या बाहर हुए कि आज तक वापसी नहीं कर सके। इसी बीच, उन्हें आर्इपीएल की टीमों में तो जगह मिलती रही, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए।
प्रवीण कुमार अब 31 साल के हैं। यूपी की रणजी ट्राफी टीम में मेन बाॅलर के तौर पर शामिल हैं। टीम इंडिया में वापसी उनका सपना है। अपने होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क में पीवीवीएनएल की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रदान करने आए ताे इस बारे में सवाल करने पर प्रवीण कुमार ने किसी सवाल का कोर्इ जवाब नहीं दिया। बस, इतना कहा कि वापसी के लिए मैं क्या बोलूं, अभी कुछ नहीं कहने के लिए।
भुवेश्वर की शादी में
दरअसल, भुवनेश्वर-नुपुर की शादी के रिशेप्सन में प्रवीण कुमार आैर सुरेश रैना आए थे। पीके अर्से बाद किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। वह स्थानीय स्तर पर भी बहुत कम कार्यक्रमों में जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर भी काफी चर्चा रही थी। सोशल मीडिया पर उनके बारे में कहा गया कि वह 31 साल के हो गए हैं, वजन बढ़ गया है आैर दाढ़ी भी सफेद हो गर्इ है। यही प्रवीण कुमार हैं। रणजी ट्राफी आैर आर्इपीएल खेलने से अलग भी प्रवीण कुमार ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया है। दिल्ली- देहरादून एनएच-58 बार्इपास रोड पर प्रवीण का रेस्टोरेंट है, यहीं पर सुबह के समय फिट रहने के लिए दौड़ समेत कर्इ व्यायाम करते हैं। पिछले पांच साल में पीके की आलोचना भी हुर्इ, लेकिन पीके सबकुछ सुनकर भी कुछ नहीं बोले। पीके पहले भी कुछ नहीं बोलते थे। दो साल पहले गांधी बाग में एक प्रतियाेगिता के उद्घाटन के बाद भी पीके ने सवालों पर सीधे कोर्इ जवाबब नहीं दिया था।
2012 से मैच नहीं खेला
विक्टोरिया पार्क मैदान में क्रिकेट की एबीसी सीखने वाले प्रवीण कुमार ने अभी तक छह टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे में 77 विकेट, टी- 20 इंटरनेशनल में दस मैचों में आट विकेट आैर आर्इपीएल के टी-20 में 172 मैचों में 140 विकेट ले चुके हैं। पीके ने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2011 में, आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 18 मार्च 2012 को आैर आखिरी टी-20 इंटरनेशनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 मार्च 2012 को खेला था। हालांकि पीके कोच विपिन वत्स व संजय रस्तोगी का कहना है कि पीके टीम इंडिया में वापसी करेगा, वह मेहनत में पक्का है आैर हमें उसकी मेहनत पर विश्वास है।
Updated on:
29 Nov 2017 05:39 pm
Published on:
29 Nov 2017 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
