बागपत में गिरता हुआ अनुपात चिंता का विषय बना हुआ है। इसको लेकर अब बागपत कलेक्टर ऋषिरेंद्र ने गंम्भीरता दिखाई है और ऐसे अल्ट्रासाउड सेंटरों को चिन्हित किया गया जिन पर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। प्रथम छापेमारी में बागपत के कोट रोड स्थित मनीष अल्ट्रासाउड सेंटर को रंगे हाथ भ्रूण परीक्षण करते हुए पकड़ा गया है। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र से कागजात व अन्य सामान जब्त कर लिया। इससे पहले भी हरियाणा की टीम द्वारा बागपत में भ्रूण परीक्षण करते अल्ट्रासाउंड सेंटरों को पकड़ा गया है, जिनको सील किया जा चुका है, लेकिन विभाग के लोगों से सांठगांठ कर उनको दूसरे नाम से खोल दिया गया है।