6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मिलावट के लिए हजारों लीटर केरोसिन छुपाकर रखा था जमीन के नीचे, तरीका देख भौंचक्के रह गए अफसर

हाईलाइट्स बरामदगी के बाद डीलर संचालक पर मुकदमा दर्ज डीएसओ विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल जमीन के भीतर छिपाकर रखे गए थे चार टैंक

2 min read
Google source verification
kerosene.jpg

kerosene

मेरठ। तेल के खेल में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिसके चलते शहरवासी तो हैरान हैं ही, साथ ही अधिकारी भी हैरान हैं। तेल से करोड़ों कमाने वाले ये खिलाड़ी अवैध केरोसिन तेल का हजारों लीटर का स्टाक छिपाए हुए हैं। इसका खुलासा एडीएम सिटी के छापे के दौरान हुआ। हालांकि डीएसओ विभाग इससे पहले कई बार छापेमारी कर चुका है। लेकिन उसको सब कुछ सही मिला। शनिवार का एडीएम सिटी के नेतृत्व में टीम जैसे ही डिपो पर पहुंची, डीएसओ विकास गौतम, एआरओ किशोर कुमार, इंस्पेक्टर शेखर पांडेय, जोगेंद्र सिंह और अजय सिंह ने डिपो के सभी टैंक में तेल की जांच शुरू की। डिपो पर 70-70 हजार लीटर की क्षमता के चार टैंकर जमीन में दबाकर रखे हुए थे। रिकार्ड के मुताबिक, डिपो में कुल 47 हजार लीटर मिट्टी का तेल होना चाहिए था। जांच में तीन टैंकर पहली जांच में खाली मिले।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: तलाक देने के बाद पति करने जा रहा दूसरी शादी, उसे रोकने के लिए महिला ने थाने में डाला डेरा

एडीएम सिटी ने बताया कि शक होने पर खाली मिले टैंकों में फिर से गेज डाला गया। टैंक फिर सूखा मिला। गेज को तेजी से मारा तो टैंक के भीतर कुछ टूटा और गेज नीचे चला गया। नीचे तेल था। इसके बाद टैंकों को फिर से जांचा तो सभी में तेल मिला। अवैध स्टॉक रखने के इस तरीके ने अफसरों को चैंका दिया। एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि अवैध स्टॉक को छिपाने का नया तरीका पकड़ में आने के बाद अब सभी मिट्टी तेल डिपो, डीजल और पेट्रोल पंपों के टैंकों की जांच नये सिरे से की जाएगी। अधिकारियों ने दावा किया कि इस डिपो में समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। आपूर्ति विभाग में लंबे समय से नौकरी कर रहे निरीक्षकों ने भी तेल छिपाने के इस तरीके पर आश्चर्य जताया। शहरभर में निरीक्षण और छापामारी के दौरान दो दिन पहली भी एक टीम ने इस डिपो का निरीक्षण किया था लेकिन कुछ गड़बड़ी नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी वेस्ट यूपी में तैयार कर रही हैं खास टीम, इनकी होगी छुट्टी, जुझारू कार्यकर्ता आएंगे आगे

मिलावटी तेल के खेल का पर्दाफाश करने के बाद अब खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई दिखाई देने लगी है। इन सबके बीच अहम सवाल यह भी उठना लाजिमी है कि जब ऐसे मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं तो कार्रवाई पहले क्यों नहीं हुई। जिस पूर्ति विभाग को समय-समय पर छापामारी करनी चाहिए थी वह सोता रहा। आरोप तो यह भी लगता रहा है कि मिलावट का खेल पूर्ति विभाग की मिलीभगत से ही चलता है। वहीं तेल का खेल खेलने वाले कैरोसीन के डीलर संजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। संजय कुमार के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।