21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाकर सपनों को दें ऊंची उड़ान, एयर होस्टेज बन कमाए लाखों

Meerut News: आज एविएशन इंडस्ट्री में करियर की असीम संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में छात्राएं करियर बनाकर अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे सकती हैं। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में आयोजित वर्कशॉप में ये जानकारी छात्राओं को दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 15, 2023

meerut news

Meerut News: एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाकर सपनों को दें ऊंची उड़ान, एयर होस्टेज बन कमाए लाखों

Meerut News: मेरठ के इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में चल रही करियर वर्कशॉप में छात्राओं को करियर से संबंधित जानकारी दी जा रही है। छात्राओं को एविएशन क्षेत्र में करियर से संबंधित जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि कैसे एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू की नियुक्ति होती है। ये आमतौर पर एयरलाइनस द्वारा नियुक्त की गई सदस्य होती है। जिसकी ज़िम्मेदारी एयर लाइन विमान, व्यावसायिक विमान, उद्योग जेट विमान सैन्य विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करने की होती है। एयर होस्टेस कैसे बने यह समझने से पहले उनके काम व उनकी जिम्मेदारियों को समझना बेहद जरूरी है।

इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर और काउंसलिंग की आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत परफेक्ट करियर इन एवियशन इंडस्ट्री एज एयर होस्टेस,केबिन क्रु,ग्राउंड स्टाफ की जानकारी देने के लिए एक्स केबिन क्रू रीना फेंगचोपी (असम से) ने छात्रों को इसके संबंध में पूरी जानकारी दी। उन्होंने जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में केबिन क्रू के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने अपनी समस्त टीम के सदस्यों आमिर इकबाल, कृतिका, एवं कुलदीप कुमार के साथ छात्राओं को एवियशन इंडस्ट्रीज में करियर के अवसर से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को अत्यंत सरल शब्दों में बतायया कि केबिन क्रू बनना कितना आसान है।

यह भी पढ़ें : Today Weather: तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश, बिजली कटौती से हाहाकार,स्कूलों में अवकाश

कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग इंचार्ज डॉ. ममता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मीना राजपूत, डॉ. वंदना भारद्वाज,डॉक्टर अंजू बाला राजपूत, डॉ. कुलज्योत्सना,कविता गर्ग, डॉ. दीक्षा, डॉ. मोनिका एवं तबस्सुम उपस्थित रहे।