कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार दोनो के प्रयासों से आज मेरठ में औद्योगिक इकाईयों को लगाये जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके कारण अब मेरठ प्रदेश के अंदर उद्योग हब के रूप में जाना जा रहा है तथा कई उत्पादों में मेरठ को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त निवेशकों का प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करते हुये आश्वस्त किया कि उद्योग के विकास एवं उद्यमियो को जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक स्तर पर सहयोग किया जायेगा।
यह भी पढ़े : Dog Alex के Birthday में विदेश से आए मेहमान, 11 बजे कटा 11 किलो का केक इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में मेरठ मिडोक्सी प्रा0लि0, शिव शक्ति प्लास्टिक, गैलविन पैकेजिंग, ब्रिडा एन्टरप्राईसेज, आल्ट ट्रैक इनोवेशन प्रा0लि0, आॅरगेनिक बोटेनिका इंडिया प्रा0 लि0, प्रिक्योर सर्जिकल जैसी औद्योगिक इकाईयों को स्थापित एवं निवेश करने वाले विशिष्ठ उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित उद्यमीगण उपस्थित रहे। इस दौरान मेरठ के व्यापारियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे जहां व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं देश और विश्व में प्रदेश और मेरठ का मान बढ़ेगा।