मेरठ

New Education Policy in UP board: यूपी बोर्ड के छात्र पढ़ेगे आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे विषय

New Education Policy in UP board : नई शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यूपी बोर्ड के छात्र इसके तहत अब आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे विषय भी पढ़ सकेंगे।

2 min read
Jun 26, 2023
New Education Policy in UP board

New Education Policy in UP board: नई शिक्षा नीति यूपी बोर्ड में 2024 के शिक्षा सत्र में पूरी तरह से लागू हो जाएगी। जिसके तहत यूपी बोर्ड के छात्रों को आर्टीफिशियल इंटेलिजेंसी और रोवोटिक्स जैसे विषय भी पढ़ने होंगे। इसके तहत 2024 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में हाई आर्डर क्रिटिकल थिंकिंग प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूपी बोर्ड स्कूल के एक प्रधानाचार्य डा. उपकार दत्त शर्मा का कहना है कि इस कड़ी में वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में हाट्स यानी हाई आर्डर क्रिटिकल थिंकिंग प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके बाद यह इन प्रश्नों की संख्या प्रतिशत हर वर्ष थोड़ा-थोड़ा बढ़ाया जाएगा।

काउंसिल ने स्कूलों को भी नए बदलाव से संबंधित प्रश्नों को स्कूल स्तर के फार्मोटिव व समेटिव मूल्यांकन में शामिल करने को कहा है। काउंसिल जल्द ही नए पैटर्न के प्रश्नपत्रों का माडल पेंपर जारी करेगी। जिससे पूरे सत्र के दौरान विद्यार्थी हाटृस प्रश्नों के अधिक उत्तर देने में खुद को अभ्यस्थ कर सकें। स्कूलों में बढ़ाई जा रही सीखने की एकता काउंसिल की ओर संबद्ध स्कूलों में यूनिटी आफ लर्निंग यानी सीखने की एकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे छोटी कक्षाओं में भी विद्याथियों को एनईपी के तहत बदली शिक्षण पद्धति से अवगत व जागरूक किया जा सके। काउंसिल इसके लिए प्रश्न बैंक भी तैयार कर रहा है।

शिक्षकों व विद्यार्थियों में एप्लीकेशनए एनालिसिस और क्रिटिकल थिंकिंग कौशल का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है। मूल्यांकन पेडगाजी और टेक्नोलोजी की दिशा में किए जा रहे बदलाव से सभी को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि काउंसिल ने कर दी है। शुरूआत कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन-तक के शिक्षकों के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी की कार्यशाला।

कक्षा नौवी से 12वीं तक के शिक्षकों की मूल्यांकन गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशालाओं का आयोजन। उन्होंने बताया कि नए कौशल व वोकेशनल विषयों में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स, कैशियर, डायटेटिक एड, बेसिक डाटा एंट्री आपरेटर आदि है। स्कूल शिक्षा पर एनईपी 2020 के फोकस्ड एरिया से संबंधित रिसोर्स मैटेरियल तैयार करना।

इस सत्र के लिए काउंसिल की योजना स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम वाकेशनल शिक्षा व कौशल विषयों पर वेबिनार एनईपी व एनसीएफ के तहत मूल्यांकन, शिक्षण व तकनीक में बदलाव। मूल्यांकन की अवधारणा व अन्य जानकारियों पर वीडियो व डाक्यूमेंट जारी करना।

Published on:
26 Jun 2023 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर