
मेरठ में स्पा सेंटरों पर पड़ी रेड, PC- Chatgpt
मेरठ : मेरठ शहर में अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही गतिविधियों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बीते कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के अलग-अलग इलाकों में कुछ स्पा सेंटर बिना वैध अनुमति के संचालित हो रहे हैं। इन सेंटरों में मसाज और रिलैक्सेशन की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका जताई जा रही थी।
जांच में सामने आया कि इन स्पा सेंटरों की बुकिंग पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से की जाती थी। ग्राहक को सीधे सेंटर पर नहीं बुलाया जाता था। पहले बातचीत होती थी, फिर ‘सर्विस’ से जुड़ी जानकारी दी जाती थी और इसके बाद ही लोकेशन साझा की जाती थी। इसी गोपनीय तरीके की वजह से यह नेटवर्क लंबे समय तक पुलिस की नजर से बचा रहा।
मंगलवार को पुलिस ने चार अलग-अलग टीमों का गठन कर तय समय पर शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया। मौके से रजिस्टर बरामद किए गए, जिनमें आने-जाने वालों की एंट्री दर्ज बताई जा रही है। इसके अलावा कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त किए गए कुछ मोबाइल फोन में ऐसे चैट, फोटो और ऑनलाइन बुकिंग से जुड़े साक्ष्य मिले हैं, जो स्पा सेंटरों में चल रही गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन स्पा सेंटरों का संचालन कौन कर रहा था। इनके पीछे कौन लोग शामिल थे और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे। चारों स्पा सेंटरों के खिलाफ अनधिकृत संचालन के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
छापेमारी में 20 युवतियों के साथ केवल एक युवक का होना पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला है। जांच अधिकारी इसे महज संयोग नहीं मान रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवतियों को अलग-अलग स्थानों से यहां लाया गया था और उन्हें स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ के नाम पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं दबाव, लालच या मानव तस्करी से जुड़ा कोई पहलू तो नहीं है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवतियां स्वेच्छा से काम कर रही थीं या किसी मजबूरी में।
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस को बीते कई दिनों से इन स्पा सेंटरों को लेकर लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी देर रात तक संदिग्ध आवाजाही की शिकायत की थी।
उन्होंने कहा, 'इन इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई की गई है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान यदि किसी बड़े नेटवर्क या अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
Published on:
14 Jan 2026 07:13 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
