30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : मेरठ में प्रेम प्रसंग का एक और मामला सामने आया, शादी तय होने पर गंगनहर में कूदी युवती

UP News : मेरठ की एक युवती की शादी तय हुई तो उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। यह खबर युवती के कथित प्रेमी को लगी तो उसने भी फंदा लगा लिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Shivmani Tyagi

Apr 02, 2025

Meerut News

प्रतीकात्मक फोटो

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्यार इश्क और मोहब्बत से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने गंग नहर में छलांग लगा दी। बताया जाता है कि युवती रिश्ता तय हो जाने से क्षुब्ध थी। जब इस बात का पता इस युवती के कथित प्रेमी को चला तो उसने भी घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि दोनों को बचा लिया गया। युवती अपने घर पर है जबकि युवक को अस्पताल भर्ती कराना पड़ा है।

ये हैं क्षेत्र में चर्चाएं

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का मेरठ के ही रहने वाले एक युवक से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने लड़की का रिश्ता कहीं और तय कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर लड़की बुधवार को सरधना थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नान पुल पर पहुंची और पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। जब लोगों ने इस युवती को नहर में छलांग लगाते हुए देखा तो शोर मचा दिया। इस तरह अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और पानी में कूदकर युवती की जान बचा ली। बेटी के गंग नहर में कूद जाने की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।

लड़के ने भी फिल्मी अंदाज में लगाई फांसी

क्षेत्र में चर्चा है कि जब युवती के नहर में कूदने की खबर इसके कथित प्रेमी को लगी तो उसने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन इसे भी ग्रामीणों ने बचा लिया। युवक का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। परिजनों ने युवती का रिश्ता कहीं और कर दिया था। इसलिए युवती ने जान देने की कोशिश की लेकिन युवक और युवती के परिजनों ने इन चर्चाओं को गलत बताते हुए कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं दोनों को बेवजह जोड़ा जा रहा है।

क्या कहती है पुलिस

सरूरपुर थाना प्रभारी ने पूछने पर मीडियाकर्मियों के बताया कि युवक और युवती के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। ग्रामीणों और परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में हनीमून मनाने वाली दुल्हन का धरना खत्म, 50 घंटे बाद खुले ससुराल के दरवाजे