
UP Police
UP Police: लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही SSP रोहित सिंह सजवान ने 37 दागी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। इनके खिलाफ अवैध वसूली और ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली थी। संबंधित सीओ की रिपोर्ट पर SSP ने यह कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
SSP ने बताया कि गंगानगर से हेड कांस्टेबल विदू अली खान, महिला सिपाही नीतू, सिपाही चालक शील कुमार, इंचौली से सिपाही रोबिन, सीओ सदर देहात की पेशी से महिला हेड कांस्टेबल शीतल रहे। सरधना से हेड कांस्टेबल अरुण तरार, सिपाही नवीन वशिष्ठ, सरूरपुर से हेड कांस्टेबल अरुण कुमार और नवीन पाठक, जानी से हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह और अनीश, सिपाही दीपक कुमार और महिला सिपाही मीनू कुमारी, लिसाड़ी गेट से सिपाही विपिन कुमार, अरुण कुमार, मोहित कुमार को लाइन हाजिर किया गया।
देहली गेट से सिपाही अभिषेक कुमार, लोहियानगर से हेड कांस्टेबल राजीव मलिक, सिपाही रिंकू नागर, अभिमन्यू, सुनील कुमार, किठौर से सिपाही योगेंद्र पंवार, विजेंद्र सोलंकी, प्रवीण यादव रहे। खरखौदा से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, महिला सिपाही सविता, मुंडाली से हेड कांस्टेबल ब्रह्मपाल और गौरव, टीपीनगर से अनुज कुमार, लोकेंद्र पंवार, ब्रह्मपुरी से हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, सिपाही जितेंद्र तालान, महिला सिपाही पूजा रही।
परतापुर से सिपाही शफीक सैफी, सिपाही शिवम सिंह, महिला सिपाही आरती और हेड कांस्टेबल मुकेश गुर्जर पर कार्रवाई की गई है। अन्य थानों से भी लापरवाही और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।
एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर ने जोन के जिलों में तैनात 50 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों का तबादला दूसरे जनपदों में किया है। मेरठ से पांच, मुजफ्फरनगर से 21, शामली से 14, बुलंदशहर से दो, बागपत से तीन, सहारनपुर से पांच तबादले किए गए हैं।
Published on:
18 Jun 2024 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
