19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा बोला एनजीओ संचालिका से- आपके लिए एक काम है करोगी, 65 लाख दिलवाऊंगा

एनजीआे संचालिका ने एसएसपी से मिलकर की शिकायत, पुलिस ने जांच शुरू की    

2 min read
Google source verification
meerut

दरोगा बोला एनजीओ संचालिका से- आपके लिए एक काम है करोगी, 65 लाख दिलवाऊंगा

मेरठ। खाकी के दरोगा ने मेरठ की एक एनजीओ संचालिका को पहले फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। उसके बाद उससे चेट कर ऐसा आॅफर दिया कि बेचारी एनजीओ संचालिका डरी-सहमी, परेशान पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। दरोगा की शिकायत एसएसपी अखिलेश कुमार से की गई है। जिस दरोगा की शिकायत की गई है उसका नाम ठाकुर समय सिंह है और वह इस समय मुरादाबाद जिले में तैनात है। इससे पहले वह मेरठ में भी विभिन्न थानों में तैनात रहा था। दरोगा समय सिंह मेरठ का ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ेंः दरोगा से भाजपा पार्षद की मारपीट में मुकदमे दर्ज हुए तीन, गिरफ्तारी हुर्इ एक ही, इसके पीछे ये वजह आयी सामने

यह भी पढ़ेंः दरोगा के साथ रेस्टाेरेंट में रही महिला अधिवक्ता ने अब नशे में किया ये कारनामा, हिरासत में लेने पर पुलिस के साथ की बदसलूकी

ये दिया एनजीओ संचालिका को आॅफर

दरोगा ने एनजीओ संचालिका को जो आफर दिया उसको पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरोगा ने पहले तो एनजीओ संचालिका से चेट कर बातचीत बढ़ाई ओर उसके बाद महिला को आॅफर किया कि उसे एक लड़के से दोस्ती करनी है और उससे एक कोड लेना है। जिसके एवज में दरोगा एनजीओ संचालिका को 65 लाख रूपये देगा। एनजीओ संचालिका ने जब दरोगा से पूछा कि वह उस लड़के को जानती तक नहीं फिर क्यों दोस्ती करें तो दरोगा ने कहा कि मैं लड़के को नंबर दूंगा और वह खुद आपसे संपर्क करेगा। बाकी काम आपको करना है। एनजीओ संचालिका ने दरोगा के इस आॅफर को ठुकरा दिया। दरोगा ने एनजीओ संचालिका को इसका अंजाम बुरा भुगतने की चेतावनी दी। एनजीओ संचालिका डरी और उसने कहा कि आप ठाकुर समय सिंह नहीं हो तो दरोगा ने कहा कि वह समय ही है। जल्दी से एक मिनट में सोचकर बताओ मेरा काम करना है या नहीं।

एनजीआे संचालिका को धमकी दी

इस पर एनजीओ संचालिका ने मना किया तो दरोगा ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। एनजीओ संचालिका के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मैसेज किया कि अब देखो तुम्हारे साथ क्या होता है। इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। एनजीओ संचालिका ने दरोगा और अपने बीच हुई पूरी चैट की स्क्रीन शाट मेरठ एसएसनी अखिलेश कुमार को दी है। एसएसपी ने इस पर साइबर जांच बैठा दी है। वहीं यह पता लगाया जा रहा है कि दरोगा समय सिंह मुरादाबाद में कहां पर तैनात है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग