
UP Roadways भाईदूज पर बहनों के लिए कम ना पडे़ बस, यूपी रोडवेज ने किए ये इंतजाम
UP roadways arrangements on Bhai Dooj भाई दूज पर गुरुवार को बहनों को भाइयों के घर पहुुचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी ने भाई दूज को लेकर पूरी तैयारी की है। उप्र रोडवेज की बसों में आज शाम से बहनों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। इस वजह से शाम से बसों के फेरे कई मार्गों पर बढ़ा दिए गएं। मेरठ के भैसाली डिपो और शोहराब गेट डिपो से अतिरिक्त बसों को भी विभिन्न रूटों पर उतारा गया। शोहराब गेट डिपो से आगरा, मथुरा, अलीगढ़,मुरादाबाद, बुलंदशहर आदि रूट पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इन रूटों पर भीड़ के अनुसार बस भेजी जा रही है। वहीं रोडवेज ने गुरुवार की सुबह 4 बजे से नियमित रूट पर बसों की सेवा शुरू करने का फैसला किया है। आज बुधवार से और शुक्रवार तक मेरठ रोडवेज डिपो से दिन रात बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रोडवेज भले ही रक्षाबंधन की तरह भाई दूज पर्व के मौके पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा न दे रहा हो, लेकिन इस दिन महिलाओं को अधिक से अधिक बसों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। मेरठ भैसाली बस स्टैंड के आरएम केके शर्मा ने बताया कि तीन दिन के लिए सभी बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिए गए हैं। महिला स्पेशल बसों को भी चलाया जाएगा।
मेरठ डिपो की करीब 400 बसों को चलाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि तीन दिन रोडवेज बसों की फ्रिक्वेंसी अधिक रखने का प्रयास किया जाएगा। रोजाना तीन से चार चक्कर लगाने वाली बसों के शेड्यूल को बढ़ाकर 6 चक्कर तक कर दिया गया है। इसी के साथ बसों में चेकिंग के लिए स्पेशल दस्ता तैयार किया है। चेकिंग दस्ता बसों में बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर उनसे 10 गुना जुर्माना वसूलेगा। वहीं कंडेक्टर पर भी पूरी नजर रखी जाएगी।
Updated on:
26 Oct 2022 07:23 pm
Published on:
26 Oct 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
