UP Weather Update: प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। 24 जुलाई के बाद आंधी तूफान के साथ अच्छी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जानिए अपने जिले का मौसम
UP Weather Update: यूपी में 24 जुलाई के बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक झमाझम बारिश होगी। 24 जुलाई को सुबह सवेरे 8:30 बजे के करीब बारिश होने की अधिक संभावना जताई जा रही है। वही 25 जुलाई को 8:00 बजे के करीब बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर और पीडीपी जिलों में भारी बारिश से लेकर अधिकारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
UP Weather News: प्रदेश में पल-पल में मौसम बदल रहा है। कई जिलों में उमस अत्याधिक है तो कहीं आसमान में काले बादल छाए हैं। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान हमारे चेहरे पर मुस्कान लाता है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि 24 जुलाई से प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखी जा सकेगी। 24 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी है।
सोमवार को यहां बरसेगा बादल
सोमवार यानी कि 25 जुलाई को मौसम अपडेट के अनुसार बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश, अतिभारी बारिश, रिमझिम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
सुहाने मौसम का सिलसिला सप्ताह भर
उत्तर प्रदेश का मौसम 29 जुलाई तक सुहावना बना रहेगा। इस दरमियां पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में भी अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरे प्रदेश भर में उमस से राहत मिलेगी, मौसम सुहाना बना रहेगा और अतिभारी बारिश, आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश देखा जा सकेगा।