23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSRTC Roadways Bus Fare: दो महीने में दूसरी बार बढ़ा रोडवेज बस किराया

UPSRTC Roadways Bus Fare: यूपी रोडवेज ने एक बार फिर से बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की है। किराए में वृद्धि उन रूटों पर की है। जहां टोल की दरों में वृद्धि हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 03, 2023

UPSRTC Roadways Bus Fare: दो महीने के भीतर दूसरी बार बढ़ा रोडवेज बसों का किराया

रोडवेज बस किराया

रोडवेज बसों में अब सफर करने पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। रोडवेज बसों में यात्रा करना काफी महंगा हो गया हैं यूपी रोडवेज ने दो माह में दूसरी बार रोडवेज बसों के किराए में वृद्धि की है। इससे पहले रोडवेज बसों के किराए में 5 फरवरी को वृद्धि की गई थी।

रोडवेज विभाग ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराए में वृद्धि की थी। इसके चलते मेरठ गाजियाबाद रूट पर ही एकमुश्त 9 रुपए का इजाफा हो गया था।

31 मार्च से एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स की दरों में वृद्धि की गई है। जिसका असर रोडवेज बसों के किराए पर पड़ा है।

यूपीएसआरटीसी ने रोडवेज बसों के किराए में 1 रुपए की वृद्धि की है। यानी जिन रूटों पर टोल टैक्स की दरों में वृद्धि हुई है।


यह भी पढ़ें : मेरठ में बोले डिप्टी सीएम केशव, ‘राजनीति दल हमारे खिलाफ, आम जनता हमारे साथ’, देखें वीडियो

उन रूटों पर यात्रियों से एक रुपया अधिक वसूला जाएगा। मेरठ भैसाली डिपो के आरएम केके शर्मा ने बताया कि रोडवेज बसों में किराए की वृद्धि उन्हीं रूटों पर हुई है।

जिन पर ण्नएचएआई ने टोल की दरों में वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की सभी बसें जो हाइवे और एक्सप्रेस वे पर बने टोल से निकलती हैं। उनको भी टोल देना पड़ता है। इस लिहाज से प्रति यात्री किराया वृद्धि एक रुपए की गई है।