
रोडवेज बस किराया
रोडवेज बसों में अब सफर करने पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। रोडवेज बसों में यात्रा करना काफी महंगा हो गया हैं यूपी रोडवेज ने दो माह में दूसरी बार रोडवेज बसों के किराए में वृद्धि की है। इससे पहले रोडवेज बसों के किराए में 5 फरवरी को वृद्धि की गई थी।
रोडवेज विभाग ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराए में वृद्धि की थी। इसके चलते मेरठ गाजियाबाद रूट पर ही एकमुश्त 9 रुपए का इजाफा हो गया था।
31 मार्च से एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स की दरों में वृद्धि की गई है। जिसका असर रोडवेज बसों के किराए पर पड़ा है।
यूपीएसआरटीसी ने रोडवेज बसों के किराए में 1 रुपए की वृद्धि की है। यानी जिन रूटों पर टोल टैक्स की दरों में वृद्धि हुई है।
उन रूटों पर यात्रियों से एक रुपया अधिक वसूला जाएगा। मेरठ भैसाली डिपो के आरएम केके शर्मा ने बताया कि रोडवेज बसों में किराए की वृद्धि उन्हीं रूटों पर हुई है।
जिन पर ण्नएचएआई ने टोल की दरों में वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की सभी बसें जो हाइवे और एक्सप्रेस वे पर बने टोल से निकलती हैं। उनको भी टोल देना पड़ता है। इस लिहाज से प्रति यात्री किराया वृद्धि एक रुपए की गई है।
Updated on:
03 Apr 2023 12:15 pm
Published on:
03 Apr 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
