
मेरठ। रिश्वत (Bribe) लेने का वीडियो वायरल (Video Viral) होते ही दरोगा (Sub-Inspector) पीड़ित की शरण में पहुंच गया। रिश्वत लेने का आरोपी दारोगा पीडि़त को मनाने उसके घर पर पहुंचा और कहा कि इस बार बचा लो आगे से तुम्हारे सारे काम फ्री करूंगा।
मवाना थाने (Mawana Police Station) के दरोगा की रिश्वत लेते हुए जो वीडियो वायरल हुई है उसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरोगा अपनी चौकी पर ताला लगाकर गायब हो गया है। बता दें मवाना में पिछले साल होर्डिंग लगाने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच में मारपीट हो गई थी। जिसमें आदित्य रस्तोगी ने राहुल चौधरी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन विधायक दिनेश खटीक के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया था और पीडि़त ने एफिडेविट दे दिया था।
दरोगा मुकदमे में एफआर लगाने की बजाय शोरूम मालिक पर दबाव बनाकर पैसों की मांग करने लगा और खुद ही फोन करता था। राहुल चौधरी ने बताया कि उसने 2 बार में 51 सौ रुपए दरोगा को दिए और इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली। बता दें कि दरोगा अपनी आईएएस बेटी के नाम पर लोगों पर प्रभाव जमाता है। इस बारे में जब एसएसपी अजय साहनी से बात की गई तो उनका कहना था मामला संज्ञान में है। मामले की जांच करवाई जा रही है।
Published on:
09 Jan 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
