
विवेक तिवारी हत्याकांडः पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन वाले मैसेज पर एडीजी ने दिया बड़ा बयान
मेरठ।लखनऊ के गोमतीनगर में विवेक तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए यूपी पुलिस के सिपाही प्रशांत चौधरी के मामले में एडीजी का एक बड़ा बयान आया है।यह बयान आरोपी प्रशांत चौधरी के पक्ष में यूपी पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन को लेकर दिया गया है।दरअसल यूपी पुलिस के सिपाही प्रशांत चौधरी के पक्ष में एक बार फिर 10 अक्टूबर को वेस्ट यूपी में विरोध प्रदर्शन की खुफिया जानकारी मिल रही थी। इसको लेकर एडीजी ने साफ तौर पर पुलिसकर्मियों के लिए यह मैसेज दिया है।
साेशल मीडिया पर चल रहा है ये मैसेज, अधिकारी हुए सख्त
पांच अक्टूबर को विवके तिवारी हत्याकांड में आरोपी यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के पक्ष में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। इसके फोटो आैर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। जिस पर सीएम योगी आदित्यानाथ से लेकर यूपी पुलिस मुखिया डीजीपी आेपी यादव ने कड़ी नाराजगी जतार्इ थी। इतना ही नहीं सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर अधिकारियों को निलंबित आैर लाइनहाजिर तक कर दिया गया। वहीं एक बार फिर पुलिसकर्मियों का 10 अक्टूबर को वेस्ट यूपी में विरोध-प्रदर्शन करने का एक मैसेज वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसकी खुफिया सूचना के बाद यूपी पुलिस के अफसर भी सक्रिय हैं।
एडीजी ने पुलिसकर्मियों के लिए कही यह बड़ी बात
वहीं इस मामले में एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिसवालों के विरोध करने की जो बातें कही जा रही हैं। वह अफवाह हैं। यूपी पुलिस का कोर्इ भी कर्मी विरोध नहीं करेगा। हमारी पुलिस अनुशासित है। विरोध की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं खुफिया रिपोर्टर में दावा किया गया जा रहा है कि 10 अक्टूबर के कथित प्रस्तावित विरोध दिवस में पश्चिमी यूपी में खासकर सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ मंडल में पुलिस वाले सामने आ सकते हैं। दो दिन पहले सामने आई इस खुफिया रिपोर्ट के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने अफसरों को इस पर नजर रखने और पुलिस वालों को समझाने को कहा था।
Published on:
10 Oct 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
