11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी हत्याकांडः पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन वाले मैसेज पर एडीजी ने दिया बड़ा बयान

डीजीपी आेपी सिंह ने साफ तौर पर दिये ये आदेश

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Oct 10, 2018

up police

विवेक तिवारी हत्याकांडः पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन वाले मैसेज पर एडीजी ने दिया बड़ा बयान

मेरठ।लखनऊ के गोमतीनगर में विवेक तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए यूपी पुलिस के सिपाही प्रशांत चौधरी के मामले में एडीजी का एक बड़ा बयान आया है।यह बयान आरोपी प्रशांत चौधरी के पक्ष में यूपी पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन को लेकर दिया गया है।दरअसल यूपी पुलिस के सिपाही प्रशांत चौधरी के पक्ष में एक बार फिर 10 अक्टूबर को वेस्ट यूपी में विरोध प्रदर्शन की खुफिया जानकारी मिल रही थी। इसको लेकर एडीजी ने साफ तौर पर पुलिसकर्मियों के लिए यह मैसेज दिया है।

यह भी पढ़ें-जब छात्र नहीं हुआ इस काम के लिए तैयार तो महिला ने जला दिया प्राइवेट पार्ट, देंखे वीडियो

साेशल मीडिया पर चल रहा है ये मैसेज, अधिकारी हुए सख्त

पांच अक्टूबर को विवके तिवारी हत्याकांड में आरोपी यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के पक्ष में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। इसके फोटो आैर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। जिस पर सीएम योगी आदित्यानाथ से लेकर यूपी पुलिस मुखिया डीजीपी आेपी यादव ने कड़ी नाराजगी जतार्इ थी। इतना ही नहीं सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर अधिकारियों को निलंबित आैर लाइनहाजिर तक कर दिया गया। वहीं एक बार फिर पुलिसकर्मियों का 10 अक्टूबर को वेस्ट यूपी में विरोध-प्रदर्शन करने का एक मैसेज वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसकी खुफिया सूचना के बाद यूपी पुलिस के अफसर भी सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें-Navratri 2018: नवरात्र में देवी पूजा के साथ घर में रखें ये सामान तो होगी धन-धान्य की वर्षा

एडीजी ने पुलिसकर्मियों के लिए कही यह बड़ी बात

वहीं इस मामले में एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिसवालों के विरोध करने की जो बातें कही जा रही हैं। वह अफवाह हैं। यूपी पुलिस का कोर्इ भी कर्मी विरोध नहीं करेगा। हमारी पुलिस अनुशासित है। विरोध की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं खुफिया रिपोर्टर में दावा किया गया जा रहा है कि 10 अक्टूबर के कथित प्रस्तावित विरोध दिवस में पश्चिमी यूपी में खासकर सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ मंडल में पुलिस वाले सामने आ सकते हैं। दो दिन पहले सामने आई इस खुफिया रिपोर्ट के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने अफसरों को इस पर नजर रखने और पुलिस वालों को समझाने को कहा था।