मेरठ

HIV पीड़ित ने बीमारी छिपाकर की शादी; पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा

Meerut News: मेरठ में HIV पीड़ित एक युवक ने बीमारी छिपाकर एमए पास युवती से शादी कर ली। इसके बाद जब पत्नी भी एड्स रोगी हो गई तो उसको मायके में छोड़कर फरार हो गया।

2 min read
Sep 08, 2023
HIV पीडित ने बीमारी छिपाकर की शादी, पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा

Meerut News: परिजनों ने बड़े अरमानों के साथ एमए पास बेटी की शादी की थी। पिता ने पाई—पाई जोड़कर बेटी को ससुराल बिदा किया था। भाई भी खुश थे कि अब उनकी बहन अपने ससुराल में खुशी से रहेगी। लेकिन किसी को क्या पता था कि उनके अरमान ऐसे खाक में मिल जाएंगे। एमए पास बेटी के परिवार का दर्द ऐसा है कि उसको बया नहीं किया जा सकता। बेटी की शादी ही उसकी बर्बादी बन गई है। जिस लड़के से बेटी की शादी की थी वह एड्स पीड़ित था। उसने बीमारी छिपाकर धोखे से शादी की थी। पति से पत्नी को रोग लग गया। पत्नी की हालत खराब हुई तो उसको मायके में छोड़ गया। परिवार वालों ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला थाना पल्लवपुरम क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 2021 में जानी थाना क्षेत्र के युवक से की थी। पिता ने बेटी की शादी में 15 लाख रुपए तक खर्च किए। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे वो कार की मांग कर रहे थे। युवती के पति को एड्स की बीमारी थी। जिसे छिपाकर उसने शादी की थी। कुछ महीने बाद युवती को भी पति से एडस हो गया।

जिससे उसकी तबियत खराब रहने लगी तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करके मायके में छोड़ दिया। जब परिजनों ने बेटी का इलाज कराना शुरू किया और उसके खून की जांच कराई तो पता चला कि बेटी को एड्स है। उसके बाद पूरा मामला खुलता चला गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी है। बताया जाता है कि आरोपी एचआईवी पीडित का इलाज मेरठ के मेडिकल कालेज में चल रहा है। वहीं युवती के एड्स पीड़ित होने से उसका पूरा जीवन खराब हो गया है।

Updated on:
08 Sept 2023 10:54 am
Published on:
08 Sept 2023 09:58 am
Also Read
View All

अगली खबर