
AI Generated Image.
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की आंखों में धूल झोंकते हुए प्रेमिका के साथ अपना जीवन बिताना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही पत्नी को इस बात का पता चला, एक बड़ी बहस और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। इस हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।
शहजाद, जो शास्त्रीनगर का निवासी है, ने 9 साल पहले एक लव मैरिज की थी। अब उनके दो प्यारी बेटियां भी हैं। शहजाद दिल्ली में नौकरी करता था, और वहां एक युवती से उसका प्रेम संबंध स्थापित हो गया। शहजाद ने अपनी प्रेमिका को मेरठ बुलाया और रामबाग कॉलोनी में किराए पर मकान दिलवाया। वहीं, वह अपनी प्रेमिका के साथ रहने लगा, जबकि उसकी पत्नी इस रिश्ते से नाखुश थी।
पत्नी ने परिवार के लोगों की पंचायत बुलाई, जिसमें शहजाद ने अपनी गलती मानते हुए प्रेमिका से संबंध खत्म करने का वादा किया। कुछ दिन तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन गुरुवार को शहजाद के फोन पर एक संदिग्ध संदेश आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। पत्नी को शक हुआ और उसने शहजाद का पीछा करना शुरू किया।
पति को प्रेमिका के घर में देखकर पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने न केवल शहजाद बल्कि उसकी प्रेमिका की भी धुनाई कर दी। इस हंगामे का वीडियो कुछ स्थानीय लोगों ने बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। पत्नी ने बताया कि उनकी 2016 में लव मैरिज हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं। तीन महीने से शहजाद अपनी प्रेमिका के साथ रहकर उसे धोखा दे रहा था। पुलिस के सामने दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। युवती ने दावा किया कि वह शहजाद के साथ ही रहेगी, जबकि पत्नी ने पति को वापस लाने की मांग की।
पुलिस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो और मामले की जानकारी के बाद थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। रामबाग कॉलोनी में चल रही इस बातचीत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, यदि कोई तहरीर मिलती है तो उचित कदम उठाए जाएंगे।
Published on:
06 Jun 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
