
जिसके साथ जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई उसी से जान बचाती घूम रही यह महिला
मेरठ। जिस युवक के साथ महिला ने सात फेेरे लिए और जिसके साथ जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई आज उसी युवक से महिला को जान का खतरा है और वह अपनी जान की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों की चौखट पर माथा रगड़ रही है। इतना ही नहीं, आरोपी युवक उसके दुधमुंहे बच्चे को भी मारने की फिराक में है।
पति से जान का खतरा बताया
मेडिकल क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए अपने पति से जान का खतरा जताया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र की हत्या का प्रयास भी किया था, लेकिन इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। मंगलपांडे नगर निवासी शैलजा का आरोप है कि उसका पति प्रतीक दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसका उत्पीड़न करता था। बीती 25 मार्च को प्रतीक ने उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र की हत्या का प्रयास भी किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाने में जानलेवा हमले और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पीड़िता का आरोप है कि मेडिकल पुलिस ने आरोपी से सेटिंग करके उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।
कार्रवार्इ का आश्वासन दिया
खुला घूम रहा आरोपी प्रतीक उसके परिवार पर मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहा है। उसके घर पर धमकी भरे पत्र फेंककर समझौता न करने की दशा में पूरे परिवार के खात्मे की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं घर से आते-जाते संदिग्ध आरोपी उसका पीछा करते हैं। पीड़िता ने अपने पति से जान का खतरा बताते हुए अपनी व अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है। अधिकारियों ने मेडिकल पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए मामले में कार्रवार्इ का निर्देश दिया है।
Published on:
06 Jul 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
