
महिला ने प्रेमी को दी तमंचा चलाने की ट्रेनिंग फिर पति का करवाया कत्ल
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना पुलिस ने 17 दिन पहले हुई पिकअप चालक कपिल की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक कपिल की पत्नी शिवानी और उसके प्रेमी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि शिवानी ने प्रेमी अंकुश से पति कपिल की हत्या कराई। शिवानी प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसमें कपिल बाधक बन रहा था।
हत्या कराने के लिए शिवानी ने खुद प्रेमी को तमंचा चलाने की ट्रेनिंग दी थी। आरोपी शिवानी मेरठ के फलावदा की निवासी है। वारदात से पहले उसने पति को नींद की गोलियां खिला दी थीं।
एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि तीन मार्च को शिवानी ने सूचना दी कि कपिल चौधरी ने गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
उसको दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। शिवानी ने बताया कि आर्थिक तंगी में पति ने खुदकुशी की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी खोल दी। कपिल के सिर में बांयीं ओर गोली लगी थी। जबकि वह दाएं हाथ से काम करता था। पुलिस ने शक होने पर तमंचे को फिंगर प्रिंट जांच के लिए लैब भेजा। पुलिस ने महिला के कॉल डिटेल खंगाली।
कॉल डिटेल मेंं एक नंबर पर कई बार कॉल मिली। महिला से पूछताछ की गई तो उसने सेवा नगर नंदग्राम निवासी अंकुश से संबंध होने और हत्या कराने की बात स्वीकार कर ली।
Published on:
20 Mar 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
