
महिला आयोग की सदस्य को नहीं मिले एसएसपी तो बढ़ते अपराधों को लेकर कही बड़ी बात
मेरठ। मेरठ में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध और उन पर अंकुश लगाने में नाकाम मेरठ पुलिस की खबर लेने के लिए महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने एसएसपी से मिलने का समय मांगा। मेरठ के शास्त्रीनगर में रहने वाली राखी त्यागी एसएसपी नितिन तिवारी से उन्होंने एक दिन पहले मिलने का समय मांगा था। एसएसपी ने उनको मिलने का समय भी दिया, लेकिन जब वह उनके कार्यालय में पहुंची तो एसएसपी वहां पर नहीं मिले। आयेाग सदस्य राखी त्यागी पहले तो काफी देर तक कार्यालय में बैठकर एसएसपी का इंतजार करती रही, लेकिन जब वे नहीं आए तो उन्होंने एसएसपी नितिन तिवारी के सीयूजी नंबर पर फोन किया। फोन एसएसपी के पीआरओ ने उठाया।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
व्यस्त की बात पर हुर्इ नाराज
पीआरओ को आयोग सदस्य ने जब अपना परिचय दिया तो उन्हें जवाब मिला साहब अभी व्यस्त हैं। इतनी बात सुनते ही आयोग की सदस्य राखी त्यागी आग बबूला हो उठी। उन्होंने फोन पर ही एसएसपी के पीआरओ को खूब खरी- खोटी सुना डाली। इसके बाद वे एसएसपी कार्यालय से वापस लौट आई। राखी त्यागी का कहना है कि मेरठ में पुलिस की लापरवाही के कारण लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। इससे भाजपा सरकार की छवि खराब हो रही है।
ऊच्च स्तर पर करेंगी शिकायत
उन्होंने कहा कि वे अचानक तो एसएसपी कार्यालय पहुंची नहीं थी। उनकी तो एसएसपी से बात हुई थी। उन्होंने ही उनको शनिवार को मिलने का समय दिया था। समय देकर भी एसएसपी नहीं मिले। जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव पुलिस अधिकारी करते होंगे। राखी त्यागी ने इसकी शिकायत ऊपरी स्तर पर करने की बात कही। बता दें कि राखी त्यागी मेरठ में दो बार वार्ड पार्षद भी रह चुकी है। वे भाजपा महिला मोर्चा में भी रही है। इस बारे में जब एसएसपी नितिन तिवारी से बात की गई तो उनका कहना था कि एक जरूरी मीटिंग के कारण उन्हें जाना पड़ा था।
Updated on:
26 May 2019 02:05 pm
Published on:
26 May 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
