
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने तीमारदारों के सामने चिकित्सक पर खाेया आपा, कह डाली इतनी बड़ी बात, देखें वीडियो
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने वरिष्ठ सरकारी महिला डाक्टर को सर्किट हाउस में सबके सामने अभद्र टिप्पणी कर चौंका दिया। उपाध्यक्ष सुषमा सिंह इन दिनों मेरठ मंडल के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दोपहर में जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां उन्हें कई खामियां मिली थी। वह यहां कुछ शिकायतों की जांच करने के लिए पहुंची थीं। ऐसी एक शिकायत जिला महिला चिकित्सालय की मेडिकल अधिकारी डा. किरण सिंह के खिलाफ गीता नाम की महिला मरीज ने की थी।
चिकित्सकों को तलब किया
महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख उपाध्यक्ष नाराज हो गर्इ। उन्होंने महिला चिकित्साधिकारी और अन्य चिकित्सकों को सर्किट हाउस तलब कर लिया। सर्किट हाउस के मुख्य हाल में सुषमा सिंह ने मरीज गीता के परिजनों के सामने डा. किरण सिंह से अपना पक्ष रखने को कहा। जब चिकित्सक अपना पक्ष रखने लगी, उसी दौरान किसी एक जवाब पर आयोग की उपाध्यक्ष गुस्से में आ गईं।
चुप करो नहीं तो पिटकर जाअोगी
टेबिल पर हाथ मारकर उन्होंने किरण सिंह की सीनियर एसआईसी डा. मनीषा से कहा कि इनको चुप करो नहीं तो ये पिटकर जाएंगी। घटना के बाद से महिला डाक्टर बेहद आहत है। इस बारे में जब सुषमा सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि महिला चिकित्सक का व्यवहार काफी खराब है। खासकर मरीजों के प्रति। उनकी काफी शिकायतें हैं। इसको लेकर जब उनसे अपना पक्ष रखने को कहा गया तो वे गुमराह करने लगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अस्पतालों में मरीजों को समुचित और बेहतर इलाज मिले। कुछ चिकित्सकों के व्यवहार के कारण लोग अस्पताल में इलाज कराने से कतराते हैं। उन्होंने महिला चिकित्सक के पीटने या और फिर ऐसी कोई बात नहीं की है।
Published on:
05 Jun 2019 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
