मेरठ गैंगस्टर कोर्ट परिसर में सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। शनिवार सुबह मीट माफिया याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को पुलिस की गाडी में गैंगस्टर कोर्ट में लाकर पेश किया गया। याकूब कुरैशी पक्ष के वकील की सभी दलीलों को कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने बाप-बेटे को 60 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में दोनों को जेल में दाखिल किया गया। याकूब का बेटा फिरोज उर्फ भूरा पहले से जेल में बंद है।