
योगी की पुलिस का कारनामा, डेढ़ महीने से अपहृत विवाहिता को 24 घंटे में कर दिया कोर्ट में पेश
मेरठ। एेतमादपुर की अपहृत विवाहिता को पुलिस ने रहस्यमय तरीके से कोर्ट पहुंचा दिया। उसकी बरामदगी कहां से हुई यह भी पुलिस नहीं बता सकी। इस मामले में मेरठ पुलिस की काफी बदनामी हो चुकी थी, क्योंकि मामले की गूंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानों तक पहुंच चुकी है। मामले में लीपापोती और आरोपी को बचाते हुए पुलिस ने अपहृत विवाहिता को रहस्मय ढंग से कोर्ट में पेश किया।
प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जतार्इ
एसीजेएम-8 के अवकाश होने के कारण विवाहिता के बयान दर्ज नहीं हो सके। इस दौरान परिजनों ने विवाहिता से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। वहीं, दूसरी ओर पथिक सेना के अध्यक्ष व भाजपा नेता मुखिया गुर्जर ने विवाहिता को बरामद करने के लिए प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने आरोपी शहजाद की हिस्ट्रीशीट खोल दी है और उस पर इनाम बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि परीक्षितगढ़ के एेतमादपुर गांव से अपहरण चल रही विवाहिता को बरामद करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था। शुक्रवार को विवाहिता को पुलिस ने गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश कर दिया। हालांकि, वहां से बिना बयान के ही वापस लौटना पड़ा। इससे पूर्व पेशी पर लाई गई विवाहिता के परिजन कचहरी पहुंचे। जहां उसके भाई ने मुलाकात की तो विवाहिता ने आरोपी शहजाद के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस की मानें तो मुख्य आरोपी शहजाद ने विवाहिता को मेरठ के शताब्दी नगर में किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था। मुख्य आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।
कोर्ट में बयान नहीं हाे सके
विवाहिता को सुबह 10.30 बजे कोर्ट लाया गया, लेकिन एसीजेएम-8 के छुट्टी पर होने के कारण शाम 5.00 बजे तक बयान दर्ज नहीं हो सके। बता दें कि पथिक सेना के अध्यक्ष व भाजपा नेता मुखिया गुर्जर विवाहिता की बरामदगी की मांग को लेकर गांव पहुंच गए थे। मुखिया गुर्जर ने पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों से मिलकर विवाहिता को बरामद कराने का आश्वासन दिया था। उन्होंने 2 दिन के भीतर विवाहिता के बरामद न होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ 28 मई को गांव में एक महापंचायत करने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ेंः मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान
इनामी शहजाद की खुली हिस्ट्रीशीट
वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि 25 हजार के इनामी शहजाद की परीक्षितगढ़ थाने में हिस्ट्रीशीट खुल गई है, जिसकी संख्या 449ए है। साथ ही शहजाद पर पचास हजार का इनाम घोषित करने के लिए आला अफसरों को भेजा गया है, पुलिस टीमें लगी हुई है, जल्दी ही शहजाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
26 May 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
