
बीच सड़क पर पति की पिटाई करती पत्नी
उत्तर प्रदेश के मेरठ से युवक और युवती के पिटाई का मामला सामने आया है। यहां के कमिश्नर चौराहे पर सोमवार के एक युवक और युवती को कुछ लोग पीट रहे थे। लोगों ने जब यह देखा तो बीच-बचाव किया। मामले शांत होने पर पता चला कि जिस युवक और युवती की पिटाई हो रही थी और वह दोनों शादी करने के लिए कोर्ट जा रहे थे। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन लोगों को जैसे ही पता चला कि युवक को पिटने वाली औरत और कोई नहीं उसी की पत्नी है तो सब लोग चौंक गए। दरअसल, युवक शादीशुदा था और उसकी एक दो महीने की बच्ची भी है। प्रेमी युगल के साथ के मारपीट की घटना पर CO सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और सभी को थाने भिजवाया।
बीबी और बच्ची को छोड़ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था युवक
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल का रहने वाला जितेंद्र गौतम शादीशुदा है। इसके अलावा उसकी दो माह की एक बेटी भी है। इसके बावजूद उसका दिल्ली की सुभाषपुरी की रहने वाली एक लड़की के साथ अफेयर था। वह सोमवार को अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए कचहरी जा रही थी। इस बात की भनक पत्नी को लगते ही उसने परिवार के साथ अपने पति को कमिश्नरी चौराहे पर पकड़ लिया।
पहले पीटा फिर पुलिस को बुलाया
पति को उसके प्रेमिका के साथ पकड़ने के बाद सुष्मिता ने उन्हें पहले जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया। घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने अपने पति को उसके प्रेमिका के साथ जाते देख पहले तो रोका फिर उन्हें स्कूटी से नीचे गिरा कर जमकर पिटा। इस दौरान पत्नी जहां पति के प्रेमिका को पीट रही थी। वहीं उसका भाई पति को पीट रहा था।
यह भी पढ़ें: UP में अब आधार से लिंक होंगे आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, सरकार ने दिए निर्देश
लोगों ने बीच बचाव किया तो सामने आई सच्चाई
शहर के प्रमुख चौराहे पर दो लोगों की पिटाई होते देख लोगों ने बीच बचाव किया। बीच बचाव के बाद महिला ने बताया कि उसके पति का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके बारे में पता चलने पर पत्नी सुष्मिता और युवती के परिजनों ने जितेंद्र को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जितेंद्र युवती को लेकर फरार हो गया। सोमवार सुबह कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जितेंद्र प्रेमिका के साथ विवाह करने जा रहा था। इस दौरान उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, शहर के प्रमुख चौराहे पर इस तरह के फैमिली ड्रामे से जाम लग गया। मारपीट और जाम की सूचना पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पहले तो दोनों पक्षों को थाने भिजवाया उसके बाद जाम खुलवाया।
सीओ सिविल लाइन ने बताया कि जितेंद्र और उसके साथ मारपीट करने वाले युवती पक्ष के दो युवकों का 151 में चालान कर दिया गया। जितेंद्र की पत्नी और परिवार वालों का समझौता हो गया। युवती के परिजन उसे अपने साथ ले गए।
Published on:
23 May 2023 01:36 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
