
अपने बेटे बबलू को पीटे जाने के बाद उसकी मां रहीसा कारखाना मालिक से भिड़ती हुर्इ।

पीड़ित के परिजनों ने मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की पिलोखड़ी चौकी पर मामले की तहरीर देती हुर्इ।

पहले कारखाने के मालिक की बेटे पर ज्यादती के बारे में बताती पीड़ित की मां रहीसा।

पीड़ित की मां की तहरीर देने के बाद पुलिस आरेापी से पूछताछ करती हुर्इ