मिर्जापुर के एक्सिस बैंक के सामने हुए कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने एक बदमाश की पहचान करके गिरफ्तारी की है।
Mirzapur axis bank cash van: मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे की कार्रवाई में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बाकी तीन बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। 12 सितंबर को मिर्जापुर के एक्सिस बैंक के सामने खड़े कैश वैन में दो मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने कैश वैन से कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए थे। सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी गोली मार दी थी।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आई यह तस्वीर…
सीसीटीवी फुटेज में कुछ तस्वीर साफ हुई है। दो बाइक पर चार बदमाशों ने बंदूक लहराते हुए गार्ड को गोली मारी फिर कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद होने से बचने के लिए चारों बदमाशों ने हेलमेट से अपने चेहरे को ढका था। दो बदमाश के पास बंदूक थी।
सफेद पोशाक वाले बदमाश ने कैश बॉक्स पड़ा हुआ था। जिसने सबसे पहले फायरिंग स्टार्ट की।
मिर्जापुर पुलिस ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा चुकी है। चार बदमाशों में से एक बदमाश हमारे गिरफ्त में है। हम अभी तीन और बदमाशों की तलाश में है।