12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहा

Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मिर्जापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। वहीं उन्होंने आगामी निकाय चुनाव को लेकर जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
 UP Nikay Chunav 2023

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने, “बताया चुनाव अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक कराया जाएगा। चुनाव 2022 में नहीं होने का कारण समाजवादी पार्टी है। सपा के षडयंत्र की वजह से मामला न्यायालय में चला गया था। बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।”

शुक्रवार को मिर्जापुर दौरे पर आए भूपेंद्र चौधरी ने विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किए। इसके बाद BJP कार्यालय में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें पत्रकारों ने भूपेंद्र चौधरी से चुनाव की तारीख और बीजेपी की तैयारी को लेकर सवाल पूछा। इसपर उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए यह जानकारी दी।

सपा के षडयंत्र के कारण मामला न्यायालय में चला गया
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित थे। हमारी तैयारी भी पूरी थी। अलग-अलग सामाजिक वर्गों के साथ सम्मेलन, बूथ कमेटी और मतदाता सूची पर हमने काम कर लिया था, लेकिन सपा के षडयंत्र के कारण मामला न्यायालय में चला गया था।”

भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, सरकार ने कोर्ट में एफिडेविट डालकर एक समय अवधि की मांग की थी। उस अवधि में आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार चुनाव में जाएगी। मुझे उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो जाएंगे।”

सीएम योगी को रिपोर्ट सौंप चुका है आयोग
निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मामले में बीते दिसंबर में 6 महीने के लिए आयोग का गठन किया गया था। इस छह सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कर सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है। आयोग ने समय से पहले रिपोर्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें: रेप के केस निपटाने में UP बना नंबर 1, जानिए CM ने क्या कहा?

बताया जा रहा है कि सरकार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट आने के बाद पार्टियों में हलचल तेज हो गई है और वे तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, सभी पार्टियां चुनाव की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

मतदाता सूची में आज से दर्ज कराएं नाम
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 11 से 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी मतदाता का नाम किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में शामिल हो गया है, तो उसका नाम उनसे संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई इसी दौरान की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग