27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सुझाव और शिकायत सीधे पहुंचायें पीएम तक, लगाये गये 50 लेटर बॉक्स 

मिर्ज़ापुर में हर विधानसभा में 10 की संख्या में लगाया गया है लेटर बॉक्स 

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Dec 22, 2016

letter box

letter box

मिर्जापुर. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले नोट बंदी के बाद लोगों के मन की बात जानने के लिए भाजपा की तरफ से इन दिनों जिले में 50 छोटे छोटे लेटर बॉक्स लगाये गए है.। मिर्ज़ापुर में हर विधान सभा में 10 की संख्या में यह लेटर बॉक्स लगाया गया है। शहर में अलग-अलग चौराहों पर लगाये गए बॉक्सों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी है ।

यूपी के मन की बात के तहत आकांक्षा पेटी के नाम से चलाये गए इस कार्यक्रम में आम जनता अपने मन की बात और केंद्रीय योजनाओं की शिकायत सुझाव और अपेक्षा लिख कर पत्र के रूप में बॉक्स में डालेगी। भाजपा नेताओं के अनुसार इस पेटी में डाले गए पत्र पीएम मोदी को सौंपे जाएंगे। शहर में 10 जगह इस पेटी को आम जनता के लिए रखा गया है। बॉक्स के पास एक पर्ची रखी है जिसपे अपना नाम पता भर कर इस पर्ची के पीछे अपनी बात लिखा जाता है। पर्ची को लेटर बॉक्स में डाल दिया जाता है, शहर के बथुआ और डंकिनगंज सहित कई चौराहों पर इसे रखा गया है ।


जिले में लगाये गये 50 बॉक्स
भाजपा जिला अध्यक्ष बलेंदुमणि त्रिपाठी का कहना है इस समय जिले में पचास बक्से लगाये गए हैं, जिसमें हर विधान सभा में 10 बॉक्स हैं। उत्तर प्रदेश की जो समस्याएं है या उनके बारे में अगर कोई शिकायत हो आपको कोई सुझाव देना हो तो आम जनता अपना सुझाव और अपनी शिकायत प्रधान मंत्री तक सीधे पंहुचा सकते हैं। इसी के लिए बॉक्स लगाये गए है। उसमें एक नंबर भी दिया गया है उस नंबर से मिसकॉल कर आप जुड़ सकते है आप अपनी मन की बात सुझाव और शिकायत पंहुचा सकते हैं।


फिलहाल आम लोग भी इस लेटर बॉक्स में पीएम को पत्र भेज कर उत्साहित हैं और यूपी विधान सभा चुनाव से पहले प्रचार के इस तरीके को लोग खूब पसंद भी कर रहे है ।

ये भी पढ़ें

image