यूपी के मन की बात के तहत आकांक्षा पेटी के नाम से चलाये गए इस कार्यक्रम में आम जनता अपने मन की बात और केंद्रीय योजनाओं की शिकायत सुझाव और अपेक्षा लिख कर पत्र के रूप में बॉक्स में डालेगी। भाजपा नेताओं के अनुसार इस पेटी में डाले गए पत्र पीएम मोदी को सौंपे जाएंगे। शहर में 10 जगह इस पेटी को आम जनता के लिए रखा गया है। बॉक्स के पास एक पर्ची रखी है जिसपे अपना नाम पता भर कर इस पर्ची के पीछे अपनी बात लिखा जाता है। पर्ची को लेटर बॉक्स में डाल दिया जाता है, शहर के बथुआ और डंकिनगंज सहित कई चौराहों पर इसे रखा गया है ।