29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर को 3,357 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, विंध्य कॉरिडोर के बाद मिर्जापुर खुलेगा विश्वविद्यालय

योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के दौर में विंध्य कॉरिडोर के बाद मिर्जापुर विश्वविद्यालय खोलने की बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में 3,357 करोड़ की 424 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर जिले में अच्छा काम करने वाली 11 महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए मिर्जापुर में जल्द ही विश्वविद्यालय का निर्माण करने की बात कही।

3,357 करोड़ की 424 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

योगी आदित्यनाथ बोले- मां विंध्यवासिनी, मां कालीखोह और मां अष्टभुजी की कृपा पूरे उत्तर प्रदेश पर बरसती है। यहां पहले एक साल में जितने श्रद्धालु आते थे उससे कहीं अधिक केवल नवरात्रि में आने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरीडोर का निर्माण हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार तो होगा ही साथ ही साथ बड़ी संख्या में नवजवानों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू उपरौध इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद के लिए 3,357 करोड़ की 424 की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Story Loader