मिर्जापुर

सीएम योगी का मिर्जापुर को तोहफा, मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मिली मंजूरी

दो दिन पहले मिर्जापुर में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय देने की घोषणा की थी। यूपी कैबिनेट ने इसको मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read

प्रयागराज। मिर्जापुर के मड़िहान तहसील क्षेत्र के देवरीकलां गांव में लगभग 66 एकड़ भूमि पर शीघ्र ही मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में विश्वविद्यालय निर्माण को मंजूरी दे दी गई। इसकी जानकारी होते ही मिर्जापुर क्षेत्र खुशियों की लहर दौड़ गई l स्थानीय नेताओं ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

मिर्जापुर के लिए बड़ी उपलब्धि है विश्वविद्यालय
प्रदेश की सरकार द्वारा मिर्जापुर में शिक्षा को लिए उठाया गया बड़ा कदम एक उपलब्धि के रूप में माना जा रहा है। योगी सरकार द्वारा विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।

50 करोड रुपये का बजट होगा
प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड रुपय के बजट का प्रावधान किया। इसके लिए मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील अंतर्गत देवरी गांव में भूमि को भी चिन्हित कर लिया गया है।

Published on:
01 Nov 2023 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर