13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर में भी अखिलेश के करीबी नेताओं को टिकट कटा 

सपा ने मझवां से प्रभावती यादव और मड़िहान विधानसभा से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Dec 29, 2016

sp

sp

मिर्ज़ापुर. जिले की दो विधानसभा सीटों को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच बने विवाद के बीच सपा के सियासी घमासान पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाह गुरूवार को दिन भर लखनऊ पर टिकी रही। सपा कार्यालय पर जुटी कार्यकर्ताओ की भीड़ में चर्चा सिर्फ टिकट के गुणा भाग की होती रही ।

जिले में दो विधान सभा सीट मड़िहान और मझवा लेकर ज्यादा विवाद है। हालांकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मझवां और मड़िहान विधान सभा सीट से अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मझवां से प्रभावती यादव और मड़िहान विधान सभा में सुरेंद्र सिंह पटेल उम्मीदवार है। मगर मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव इन दोनों सीट से उम्मीदवार को बदलना चाहते है।

सपा सुप्रीमो को दिए अपनी लिस्ट में इन्हीं दोनों सीटो पर अखिलेश यादव ने मझवां से रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू और मड़िहान सीट से रविन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाने के लिए भेजा था । मगर मुलायम सिंह ने किसी भी प्रत्याशी का टिकट नहीं काट कर अखिलेश यादव समर्थकों को तगड़ा झटका दे दिया। रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू को मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के युवा टीम का सक्रिय सदस्य माना जाता है। यह अखिलेश यादव के कोर टीम के सदस्य एमएलसी सुनील साजन के खासमख़ास माने जाते है।


मझवां विधानसभा क्षेत्र के युवा चेहरा माने जा रहे रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू का पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। फिलहाल सपा के बीच विवाद का कारण बने दोनों सीटो पर पिछले तीन चुनावों से सपा का कोई उम्मीदवार नहीं जीत पाया है। इस बार भी अगर सपा में आंतरिक कलह नहीं थमता तो इन दोनों सीटों पर जीत मिलनी मुश्किल हो जायेगी।