जिले में दो विधान सभा सीट मड़िहान और मझवा लेकर ज्यादा विवाद है। हालांकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मझवां और मड़िहान विधान सभा सीट से अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मझवां से प्रभावती यादव और मड़िहान विधान सभा में सुरेंद्र सिंह पटेल उम्मीदवार है। मगर मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव इन दोनों सीट से उम्मीदवार को बदलना चाहते है।