विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती गांव में 24 अप्रैल 2011 को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या सोते समय कर दी गयी थी। मृतक बृजलाल मौर्या, चुलबुल और नागेंद्र की हत्या उन्हीं के घर में रात 12 बजे सोते समय कर दी गयी, जिसके पीछे की वजह पुरानी रंजिश बतायी गयी। आरोप था कि गांव के ही संगम पासी, पुद्दी पासी और संजय दुबे ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों का दावा है कि हत्या में कुल पांच लोग शामिल थे। पर उनमें से दो को कोर्ट पहले ही बरी कर चुका है। विंध्याचल थाने में मृतक वृजलाल मौर्या की पत्नी शीला की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें दावा किया गया कि जब परिवार सोने की तैयारी में था तो आरोपी संगम पासी, पुद्दी पासी और संजय दुबे घर में घुसे और तीनों को गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या में कुल पांच लोग शामिल थे इसमें से दो अन्य अभियुक्त बाद मे हलीम और फुन्नी यादव को साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया गया।