. बिजली विभाग का क्लर्क घूस लेते रंगेहाथ मंगलवार को विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया। एक ठेकेदार की शिकायत पर जब बिजली विभाग के ऑफिस में छापा मारा तो क्लर्क को 45 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। फतहा स्थित बिजली कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब पिछले कई दिनों से हस्ताक्षर कराने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा क्लर्क विजय श्रीवास्तव विजिलेंस टीम के जाल में फंस गया। रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार बाबू को लेकर सिटी कोतवाली थाने लाई है, जहां पर उससे घंटों पूछताछ की गई।