30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने भरी हुंकार, सरकार से आर पार की लड़ाई का ऐलान, कहा- हमारी लाश से…

किसानों ने दी चेतावनी, हमारे हक के साथ सरकार खिलवाड़ नहीं कर सकती सरकार

less than 1 minute read
Google source verification
farmers protest

किसानों का विरोध

मिर्जापुर. वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग सात के चौड़ीकरण और टोल प्लाजा बनाये जाने को लेकर किसानों का विरोध बढ़ता जा रहा है। प्रतापपुर में रविवार को किसान संघर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तब तक सड़क को बनने नहीं दिया जायेगा और प्रशासन को किसानों की लाशों से होकर गुजरना होगा।

किसानों ने टोल प्लाजा बनाये जाने का विरोध करते हुए कहा कि सात किलोमीटर की परिधि में दो टोल प्लाजा बनाना गैर कानूनी है और किसानों के हित में नहीं है। किसानों का कहना है कि जिस जमीन की कीमत 15 लाख बिस्वा है, प्रशासन उन जमीनों का गलत नोटिफिकेशन कर कृषि दर से मात्र 1.25 लाख से 2 लाख प्रति बिस्वा देकर अन्याय कर रहा है, जिसके खिलाफ किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

किसानों ने मौजूद सड़क के परिधि की नक्शे के हिसाब से दोबारा मूल्यांकन, उत्तर प्रदेश स्टाम्प नियमावली 2017 को लागू करने सहित कई मांगें बैठक के दौरान रखी वहीं जिला पंचायत सदस्य अंजना सिंह पटेल ने कहा कि किसानों की मांगों को हर हाल में सरकार को मानना होगा। किसानों के हक के साथ सरकार खिलवाड़ नहीं कर सकती।

किसानों की बैठक में भारी संख्या में महिलाओं ने संघर्ष में साथ चलने का ऐलान किया। इस अवसर पर प्रह्लाद सिंह, कान्हा सिंह, अंजू देवी, माता देवी, सुशील देवी, सुमन सिंह, फूलपत्ती देवी, कौशिल्या देवी, रीता देवी, रेखा देवी, सुनीता, भगवती, हीरावती, रीता देवी, पुष्पा सिंह, जोखन सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, आलोक सिंह, सतेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

BY- SURESH SINGH

Story Loader