
Lakhaniya Dari: यूपी के मिर्जापुर में प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। बारिश के मौसम में जनपद की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर उभर जाती है। पहाड़ियों की हरियाली और 200 से 300 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
हल्की बरसात में वाराणसी गाजीपुर और आसपास के जिलों के पर्यटक मिर्जापुर के लखनिया दरी पहुंच रहे हैं। यह प्राकृतिक झरना वाराणसी से शक्तिनगर जाने वालें मुख्यमार्ग के शुरुआत में ही पड़ता है। मिर्जापुर के नारायणपुर से लगभग 30 किलोमीटर से भी कम दूरी पर यह खूबसूरत झरना स्थित है। पूर्वांचल में कम बरसात होने के कारण पिछले दो महीना में यहां पर्यटक कम आए। पर अभी अच्छी बरसात होने के कारण लखनिया दरी एक बार फिर से गुलजार हो गई है।
यह भी पढ़ें:Mirzapur News: चमचमाते ओवर ब्रिज पर लग रही है जंग, 90 दिनों के बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन
वाराणसी से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर लखनिया दरी स्थित है। वाराणसी के यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने वाले दूर दराज के छात्र मिर्जापुर के लखनिया दरी में अपने मोटर बाइक से घूमने के लिए आते हैं। यहां पर कपल की संख्या भी अच्छी खासी देखी जाती है।
Published on:
04 Oct 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
