शुक्रवार को क्रेशर प्लांट में विस्फोट में आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमंे दो की मौत तब हुई थी जब प्लांट चलाने वाले घायलों को डंपर में लेकर सोनभद्र की ओर भागे थे। तरना सोनभद्र निवासी संजय पटेल लालबहादुर पटेल की मौत हो गई तो उसका शव उन्होंने बघौरा गांव के पास फेक दिया। दूसरे मजदूर की मौत चचेरी मोड़ के पास हुई तो उसका भी शव वहीं फेककर आगे बढ़ गए। दोनों शवों को पुलिस ने बरामद कर कब्जे में ले लिया। गंभीर रूप से घायल सक्तेशगढ़ निवासी विपिन और अनपरा निवासी संतोष का इलाज निजि अस्पताल में कराया जा रहा है। उनके अलावा आलम, रिंकू, रामकेश यादव व दिवाकर यादव भी घायल हैं।