22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेशर प्लांट हादसाः साक्ष्य मिटाने की कोशिश में खनन माफिया

हादसे के बाद क्रेशर चलाने वाले घायलों को लेकर भागेरास्ते में मौत हो जाने पर दो मृतक मजदूरों को फेंका

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jun 25, 2016

Mirzapur mining accident investigation

Mirzapur mining accident investigation

मिर्जापुर. मड़िहान थानान्तर्गत इसी तहसील के पास शुक्रवार की शाम हुए क्रेशर प्लांट में विस्फोट मामले में खनन माफिया साक्ष्य मिटाने में जुट गए हैं। उन्होंने पहले लाश को गायब करने की कोशिश की उसके बाद पोकलेन पर लगे खून के धब्बों को भी मिटाया। हालांकि पुलिस ने तत्परता से शव को बरामद कर लिया। अब डीएम ने कहा है कि लीज इरशाद अहमद के नाम से प्रस्तावित थी। जांच की जा रही है जिन लोगों की भी संलिप्तता पाई जाएगी उन्हंे बख्शा नहीं जाएगा।

शुक्रवार को क्रेशर प्लांट में विस्फोट में आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमंे दो की मौत तब हुई थी जब प्लांट चलाने वाले घायलों को डंपर में लेकर सोनभद्र की ओर भागे थे। तरना सोनभद्र निवासी संजय पटेल लालबहादुर पटेल की मौत हो गई तो उसका शव उन्होंने बघौरा गांव के पास फेक दिया। दूसरे मजदूर की मौत चचेरी मोड़ के पास हुई तो उसका भी शव वहीं फेककर आगे बढ़ गए। दोनों शवों को पुलिस ने बरामद कर कब्जे में ले लिया। गंभीर रूप से घायल सक्तेशगढ़ निवासी विपिन और अनपरा निवासी संतोष का इलाज निजि अस्पताल में कराया जा रहा है। उनके अलावा आलम, रिंकू, रामकेश यादव व दिवाकर यादव भी घायल हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम राजेश कुमार सिंह, एसपी, सीओ नक्सल संजय चैधरी तत्काल मौके पर पहुंचे। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका में तत्काल जेसीबी मंगवाकर मलबा हटवाने का काम शुरू कराया गया। खबर मिलते ही मड़िहान से कांग्रेस विधायक ललितेश पति त्रिपाठी समर्थकों के साथ मौके पर पहंचे थे।

प्रशासन की नाक के नीचे होता है खनन
जिले में अवैध खनन का काम हो रहा हो और प्रशासन को इसका पता न हो, मुमकिन नहीं। पहाड़ों के सीने में सूराख कर उसमें बारूद भरकर जब विस्फोट कराया जाता है तो तहसील तक उसकी तेज आवाज सुनाई देती है। पर नियम-कानून को ताक पर रखकर खनन के लिये किये जा रहे विस्फोट पर प्रशासन लगातार चुप्पी साधे रहता है। शुक्रवार को भी इसी तरह के विस्फोट में बड़ा हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें

image