30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की गुंडईः फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे युवक को सीओ ने जड़े थप्पड़, किया दुर्व्यवहार

सीएम व डीजीपी के हिदायत का पुलिस पर नहीं दिख रहा असर

2 min read
Google source verification
Police officer slapped the complainant

Police officer slapped the complainant in SP office Mirzapur campus

मिर्जापुर. यूपी के मुख्यमंत्री और डीजीपी भले ही पुलिस को आम जनता के साथ रहमदिली और मोहब्बत से पेश आने की हिदायत देते हों, पर शायद उनके मातहत इसे सीरियस नहीं लेते। यही वजह है कि आए दिन पुलिस पर ज्यादती और दुर्व्यवहार का आरोप लगता रहता है। ताजा मामला मिर्जापुर का है जहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक के साथ पुलिस ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उसे थप्पड़ भी जड़े। यह पूरा मामला मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी युवक को थप्पड़ मारते हुए भगाते दिख रहा है। युवक का दावा है कि उसे पुलिस ने बिना किसी कसूर के मारा। वहीं, एसपी आशीष तिवारी का कहना है कि यदि मामले का वीडियो है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यूपी पुलिस इन दिनों फरियायाद लेकर आने वालों को पीटने में लगी है। मिर्जापुर में पुलिस का ऐसा ही चेहरा सामने आया जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचे युवक को सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी ने थप्पड़ जड़ते हुए धक्का देकर भगाने लगे। दरसल पीड़ित युवक कुलदीप अपने साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लड़की के लापता होने के मामले में फरियाद लेकर पहुंचा था। युवक ने बताया कि मध्य प्रदेश सिंगरौली की रहने वाली लड़की मिर्जापुर शहर कोतवाली से पांच अक्टूबर से लापता है। कई दिनों से लापता इस लड़की का मुकदमा पुलिस दर्ज नही कर रही है। जिसकी फरियाद लेकर लापता लड़की के परिजन के साथ कुलदीप और उसके साथी पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलने आये थे। जब वह अपने साथियों के साथ एसपी कार्यालय पहंुचा तो उसी दौरान वहां पर अपनी मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रहा था। युवक भी इन्हीं महिलाओं के पास खड़ा था। उस दौरान सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी महिलाओं को समझा रहे थे कि अचानक किसी बात से कुलदीप से नाराज सीओ सदर ने पहले उसे पकड़ कर खींच कर धक्का देते हुए कार्यालय के अंदर लिया फिर युवक को दो थप्पड़ जड़ दिया।







सीओ सदर द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध करते हुए युवक पुलिस कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठ कर विरोध करने लगा। युवक की आपत्ति थी कि सीओ ने उसे बिना गलती के आखिर थप्पड़ क्यो मारा। बाहर हंगामा बढ़ता देख खुद एसपी आशीष तिवारी कार्यालय से बाहर निकले और जमीन पर बैठे कुलदीप को कार्यालय के अंदर ले जाकर उसकी बात सुनी और एप्लिकेशन देने पर करवाई का आश्वासन दिया। साथ ही थोड़ी देर बाद समझा कर वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें- महिला अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर का छत गिरा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वहीं, पूरे मामले पर एसपी आशीष तिवारी का कहना है कि लड़की के लापता होने की शिकायत लेकर दो लोग मिले हैं। हमने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने सीओ सदर द्वारा युवक को थप्पड़ मारने पर कहा कि अगर मामले का वीडियो है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से पूरा मामला पुलिस के लिए गले की फांस बन चुका है। स्थानीय पुलिस को इस पर सफाई देते नहीं बन रहा है। अब देखना है कि आरोपित सीओ पर कोई कार्रवाई होती भी है या नहीं और क्या कार्रवाई होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगी। पर पुलिस के इस व्यवहार से ऐसा प्रतित होता है कि सीएम योगी व डीजीपी के बार-बार हिदायत का पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।

by Suresh Singh

Story Loader