
बारिश की प्रतिकात्मक चित्र
UP Weather Updates: यूपी में जब से मानसन एक्टिव हुआ है तब से बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। एक तरफ जहां भीषण गर्मी ने परेशान किया था और बारिश को राहत की तरह देखा जा रहा था तो वहीं अब यही बारिश आफत की तरह लगने लगा है। कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ का संकट पैदा हो गया है, तो कई जगह पर बारिश से फसलों को हानि हुई है साथ ही और हानि होने के भी अनुमान है। शनिवार को यूपी के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि राहत ये है कि 16 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं जारी है जोकि बहुत तेज बारिश के लिए जारी किया जाता है।
यूपी में आज कहां और कब बारिश होगी
अगले 24 घंटे के दौरान आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस,गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
पूर्वी-पश्चिमी यूपी की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई यानी आज पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। एक दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। शनिवार से रविवार सुबह के साढ़े 8 बजे तक प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और गोंडा के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों मे भयंकर बारिश की संभावना
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर
इन जिलों में आज होगी बारिश
16 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसी दौरान दोनों ही भाग में एक-एक दो-दो जगह पर भारी बारिश हो सकती है। 17 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर और पूर्वी यूपी के करीब हर जगह गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं। सोमवार को यूपी के दोनों भागों में एक दो जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
भारी से बहुत भारी बारिश
18 जुलाई की बात करें तो पश्चिमी व पूर्वी यूपी के करीब कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और इसी दौरान पूर्वी यूपी की एक दो जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। पश्चिमी यूपी की एक दो जगह पर भारी बारिश की संभावना है। आने वाले 19 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही भाग में कई जगहों पर गरज चमक और बारिश पड़ने की संभावना है। 20 जुलाई को भी दोनों भाग की कई जगह पर ऐसी ही स्थिति रह सकती है।
Published on:
16 Jul 2023 09:57 am

बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
