25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक पैकेज: वित्त मंत्री ने किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए खोला पिटारा, जानिए 10 मुख्य बातें

25 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज ( Special Economic Package ) पर दूसरी बार FM ने दी जानकारी गरीब, किसानों और प्रवासी मजदूरों के लिए निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने खोला खजाना किसान क्रेडिट कार्ड, रेहडी-पटरी वाले और मजदूरों के लिए बड़ी सौगात

2 min read
Google source verification
nirmala sitharaman

निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज के बारे में नई जानकारी दी।

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने मंगलवार को आर्थिक पैकेज ( Special Economic Package ) की घोषणा की थी। इन पैसों को कहां-कहां और किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा इसके बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने विस्तार से जानकारी दी। पहले बुधवार को उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी, वहीं अब गुरुवार को सीतारमण ने एक बार फिर अपना पिटारा खोला। इस पिटारे से गरीब ( Poor ), प्रवासी मजदूरों ( Migrant Labours ) और किसानों ( Farmers ) के लिए कई सौगातें बाहर आईं हैं। आइए, जानते हैं सीतारमण ने आज जो आर्थिक पैकेज ( आत्मनिर्मर भारत ) के बारे में जानकारी दी उसकी 10 मुख्य बातें क्या थी...

1. वित्त मंत्री ने कहा कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में किसान, प्रवासी मज़दूरों, स्ट्रीट वेंडर और समाज के कमजोर तबके के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है। किसी वर्ग के लिए कुछ कम पड़ता है तो और घोषणाएं की जाएंगी।

2. सीतारमण ने कहा कि 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं, जिन पर ऋण लिमिट 25 हजार करोड़ होगी। तीन करोड़ किसानों पहले ही चार लाख करोड़ के लोन से लाभान्वित हो चुके हैं।

3. शहरी गरीब लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड का इस्तेमाल करने की अनुमति दी। 11 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकारों को दी गई। राज्य सरकार को राज्य आपदा फंड का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।

4. सीतारमण ने कहा कि किसानों के लिए 30,000 अडिशनल इमर्जेंसी वर्किंग कैपिटल फंड स्थापित कर रहे हैं, यह नाबार्ड के जरिए होगा।

5. रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा लोन, 10,000 रुपए तक का कर्ज ले सकेंगे। इस स्कीम के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को होगा फायदाः FM

6. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार क्रेडिट लिंक बेस्ड सब्सिडी स्कीम को मार्च 2021 तक बढ़ा रही है।

7. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की योजना ला रही है।

8. प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार सस्ते किराए के घर की योजना लाकर आ रही है। इससे जहां प्रवासी मजदूर काम कर रहे हैं, उन्हें सस्ते में घर मिल सके- वित्त मंत्री

9. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई तक 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को राशन के लिए 3,500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके तहत राज्यों को लाभ पहुंचाना होगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी मिलेगा लाभ

10. सीतारमण ने कहा कि महिलाओं के लिए रात्रि में काम करने पर सुरक्षा के लिए गाइडलाइन सरकार लाएगी।