19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

QS वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप-100 में 12 भारतीय इंस्टीट्यूट शामिल, IIT बॉम्बे 49वें स्थान पर

Breaking : टॉप-100 में आईआईटी के तीन पाठ्यक्रम। भारत के अधिकांश इंजीनियरिंग सब्जेक्ट टॉप-150 के अंदर।

less than 1 minute read
Google source verification
iit_bombay

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस पर खुशी जाहिर की है।

नई दिल्ली। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को 2021 की सब्जेक्ट रैंकिंग जारी दी है। क्यूएस वर्ल्ड रैकिंग में शीर्ष संस्थानों में 12 भारतीय संस्थान अपना स्थान बनाने कामयाब हुए हैं। इन संस्थानों में आईआईटी बाम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी बेंगलूरु, आईआईएम गुवाहाटी, आईआईएम अहमदाबाद, जेएनयू, अन्ना विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियान ने इस पर खुशी जाहिर की है।

ये हैं टॉप भारतीय संस्थानों की रैंकिंग

आईआईटी-बॉम्बे रैंक - 49

आईआईटी-दिल्ली रैंक - 54

आईआईटी-मद्रास रैंक - 94

आईआईटी-खड़गपुर रैंक - 101

आईआईटी-कानपुर - 103

IISc बैंगलोर रैंक - 107

आईआईटी-रुड़की रैंक - 176

आईआईटी-गुवाहाटी रैंक - 253

अन्ना विश्वविद्यालय रैंक - 388

IIT के तीन पाठ्यक्रम पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को टॉप-100 में शामिल किया गया है। इन पाठ्यक्रमों को वर्ल्ड रैंकिंग में क्रमशः 30, 82 और 92वां स्थान मिला है।

बता दें कि इस बार भारत के अधिकांश इंजीनियरिंग सब्जेक्ट टॉप-150 के अंदर है। इससे पहले साल 2020 में IIT मद्रास को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी में 88वां स्थान मिला था।