11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Himachal : 13 महीने की बछड़ी बिना गर्भधारण देने लगी दूध, लोगों ने माना चमत्कार, डॉक्टर ने दी चेतावनी

Highlights- कुल्हेड़ा गांव (Kulhera Village) में रहने वाले प्रताप सिंह की 13 माह की बछड़ी दूध (Calf milk) देने लगी- हैरान कर देने वाली बात यह थी की बछड़ी बिना गर्भधारण किए ही दूध देने लगी- यह नजारा देख लोग हैरान हो गए और भारी संख्या में लोग उस दूध देने वाली बछड़ी को देखने चले आए

2 min read
Google source verification
Himachal : 13 महीने की बछड़ी बिना गर्भधारण देने लगी दूध, लोगों ने माना चमत्कार, डॉक्टर ने दी चेतावनी

Himachal : 13 महीने की बछड़ी बिना गर्भधारण देने लगी दूध, लोगों ने माना चमत्कार, डॉक्टर ने दी चेतावनी

नई दिल्ली. आमतौर पर गाय गर्भधारण (Conception) के बाद ही दुधारू (Milk) होती हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस घटना को लोग करिश्मा मान रहे हैं। यहां एक कुल्हेड़ा गांव (Kulhera Village) में रहने वाले प्रताप सिंह की 13 माह की बछड़ी दूध (Calf milk) देने लगी। हैरान कर देने वाली बात यह थी की बछड़ी बिना गर्भधारण किए ही दूध देने लगी। यह नजारा देख लोग हैरान हो गए और भारी संख्या में लोग उस दूध देने वाली बछड़ी को देखने चले आए।

लोगों का मानना है कि ऐसा कभी ना देखा है और ना सुना है। वहीं इस घटना को लेकर पशु विभाग (Animal department) के डॉक्टर (Animal department Doctor) का कहना है कि यह घटना आमतौर पर तब होती है जब पशुओं के हारमोंस बढ़ जाते हैं। उनके हारमोंस के बढ़ने के कारण ही एेसी घटना संभव होती है। डॉक्टर के मुताबिक ऐसे मामले बहुत कम ही पशुओं में देखने को मिलते हैं।

अचानक बढ़ गया थन का आकार

एक हिंदी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक प्रताप सिंह और उनकी पत्नी रेखा देवी का कहना है कि घर की पाली हुई ये बछड़ी 13 माह की है। एक सप्ताह पहले बछड़ी के थन अचानक मोटे-मोटे हो गए, जिन्हें पशु चिकित्सक को दिखाया।

मंदिर में चढ़ रहा दूध

डॉक्टर ने बछड़ी के थनों को दबाया तो पहले पानी की धार निकली और बाद में थनों से दूध निकलना शुरू हो गया। यह देख डॉक्टर भी हैरान रह गया। रेखा देवी ने बताया कि बछड़ी के दूध का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बछड़ी दोनों टाइम दूध दे रही है। इसके दूध का प्रयोग शंकर जी के मंदिर पर चढ़ा कर किया जा रहा है।

गांव वाले मान रहे चमत्कार

गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह वाकई हैरान कर देने वाली घटना है। और किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि आमतौर पर गर्भधारण के बाद ही गाय दूध देने योग्य होती है, लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया कि 13 महीने की बछड़ी बिना प्रसव और गर्भधारण के दूध दे रही है। वह भी दोनों ही टाइम। दूध भी अधिक मात्रा में निकल रहा है। गांव वालों का मानना है कि यहां एक चमत्कार है और बछड़ी के दूध का प्रयोग मंदिर में किया जाना चाहिए

डॉक्टर ने कहा दूध का न करें उपयोग

वहीं पशु के डॉक्टर इस पूरी घटना को पशु के हार्मोन बढ़ना बता रहे हैं। डॉक्टर ने कहा कि जब हारमोंस बढ़ जाते हैं तब अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। यह घटना जानवरों में ही नहीं इंसानों में भी देखा गया है। वही डॉक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो पशु ऐसे दुधारू हो जाते हैं उनके दूध को चार या पांच दिन उपयोग ना करें। चार पांच दिन बाद ही उसके दूध का उपयोग किया जाना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग