स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर आप अपने स्नेही जनों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आज देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है इस अवसर पर आप अपने स्नेही जनों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं.
स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर आप अपने स्नेही जनों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे.
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू के रगों में.
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है, ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है,
-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
…..........
अपनी धरती अपना है यह वतन, मेरा है... मेरा है ...यह वतन, इस पर जो आंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा, मुझे जान से भी प्यारा है यह वतन..
.…...........
दिल हमारे एक है, एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हमें हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पर हो जाएंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।