विविध भारत

Happy Independence Day 2021 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को दें इस तरह शुभकामनाएं

स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर आप अपने स्नेही जनों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

less than 1 minute read
Aug 15, 2021
Happy Independence Day 2021 Wishes

आज देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है इस अवसर पर आप अपने स्नेही जनों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर आप अपने स्नेही जनों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे.

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे.

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू के रगों में.

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.

मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है, ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है,

-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

…..........

अपनी धरती अपना है यह वतन, मेरा है... मेरा है ...यह वतन, इस पर जो आंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा, मुझे जान से भी प्यारा है यह वतन..

.…...........

दिल हमारे एक है, एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हमें हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पर हो जाएंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

Published on:
15 Aug 2021 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर