
दोनों पर जीएसटी फ्रॉड में शामिल होने का आरोप।
नई दिल्ली। दिल्ली जोन जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की एक टीम ने धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर बड़ी कार्रवाई की। जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम को इस कार्रवाई में मोदी इन्फोसोल प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों पर जीएसटी फ्रॉड में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल कंपनी के दोनों निदेशकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
408 करोड़ का फ्रॉड
इससे पहले मुंबई जोन की टीम ने 12 नवंबर को 408 करोड़ रुपए की जीएसटी में धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 कंपनियों के निदेशकों को गिरफ्तार किया था। डीजीजीआई की मुम्बई जोनल यूनिट ने राणे मेगास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एसीएस हरद्वार एंड नेटवर्किंग, केशरिया मेटल प्राइवेट लिमिटेड और इसकी ग्रुप कंपनी शैलजा कमर्शियल ट्रेड फ्रेंजी लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन लोगों ने बिना माल आपूर्ति किए चालान जारी किए और उसके आधार पर 408.67 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट ( आईटीसी ) का लाभ लिया। तीनों ही कंपनियों ने बिना सेवाएं या माल दिए करोड़ों रुपए के चालान जारी किए। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Updated on:
28 Nov 2020 09:48 am
Published on:
28 Nov 2020 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
