12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी फ्रॉड के आरोप में 2 गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दोनों पर जीएसटी फ्रॉड में शामिल होने का आरोप। कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी।

less than 1 minute read
Google source verification
gst_fraud.png

दोनों पर जीएसटी फ्रॉड में शामिल होने का आरोप।

नई दिल्ली। दिल्ली जोन जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की एक टीम ने धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर बड़ी कार्रवाई की। जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम को इस कार्रवाई में मोदी इन्फोसोल प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों पर जीएसटी फ्रॉड में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल कंपनी के दोनों निदेशकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

408 करोड़ का फ्रॉड

इससे पहले मुंबई जोन की टीम ने 12 नवंबर को 408 करोड़ रुपए की जीएसटी में धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 कंपनियों के निदेशकों को गिरफ्तार किया था। डीजीजीआई की मुम्बई जोनल यूनिट ने राणे मेगास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एसीएस हरद्वार एंड नेटवर्किंग, केशरिया मेटल प्राइवेट लिमिटेड और इसकी ग्रुप कंपनी शैलजा कमर्शियल ट्रेड फ्रेंजी लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन लोगों ने बिना माल आपूर्ति किए चालान जारी किए और उसके आधार पर 408.67 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट ( आईटीसी ) का लाभ लिया। तीनों ही कंपनियों ने बिना सेवाएं या माल दिए करोड़ों रुपए के चालान जारी किए। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग