26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: 70 हजार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, तमिलनाडु में रिकॉर्ड एक दिन में 798 मामले

देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पकड़ी रफ्तार 70 हजार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) में एक दिन में चौंकाने वाला आंकड़ा

2 min read
Google source verification
coronavirus in india

देश में दो दिन में कोरोना ने पकड़ी और रफ्तार।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रहा है। इस वायरस के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है, इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार पहुंच चुका है। वहीं, तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 798 मामले सामने आए है।

जानकारी के मुताबिक, करीब दो दिन पहले तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पास था। वहीं, अब कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गया है। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में लगातार छठे दिन कोरोना मरीजों की संख्या हजार रहा। जबकि, सोमवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 798 था। हालांकि, कुल मिलाकर देश भर में नए मामलों की गिनती रविवार के रिकॉर्ड उच्च (4,308) से 3,607 थी। राज्यों द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70,793 हैं। वहीं, अकेले महाराष्ट्र में कुल आंकड़ों के लगभग एक तिहाई हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात ( Gujarat ), तमिलनाडु और दिल्ली ( Delhi ) में 60 प्रतिशत कोविड-19 के केस हैं। गुजरात में कोरोना के 347 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दिल्ली में 310 नए मरीज मिले।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर ये है कि डेली मौत के आंकड़ों में कमी आई है। सोमवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 113 से घटकर 82 पहुंचा। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 36 मौतें हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 868 पहुंच गया है। वहीं, एक दिन पहले राज्य में एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1276 था। इधर, तमिलनाडु में यह खतरनाक वायरस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 798 नए मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की कुल संख्या 8002 पहुंच गई है। जबकि, 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2051 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु के आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता अचानक बढ़ा दी है। वहीं, दिल्ली की बात की जाए तो राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7233 पहुंच गई है। जबकि, 73 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2129 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8541 है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 513 है। वहीं, 2780 लोग ठीक हो चुके हैं।