जम्मू-कश्मीर। अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले की खबर है। जानकारी है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में तीन जवानों के घायल होने की खबर है। वहीं हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ले ली है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने घटना के बाद आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है और आस-पास के इलाके की घेराबंदी भी कर दी है।
जवानों ने बताया कि आतंकियों ने हथियार लूटने के इरादे से ये हमला किया था लेकिन जवानों ने बड़ी बहादुरी से कार्रवाई करते हुए आतंकियों को खदेड़ दिया।